14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फेसबुक पर BFF लिखने का वायरल सच आपके होश उड़ा देगा

इऩ दिनों एक पोस्ट वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि 'BFF' लिखने से FB अकाउंट की सेफ्टी के बारे में पता चल जाएगा।

2 min read
Google source verification
facebook viral post bff

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर अक्सर अफवाहें और फर्जी खबरे शेयर होती हैं। कई बार तो ये इतनी अधिक संख्या में शेयर की जाने लगती है लोग यकीन करने लगते हैं। अब अगर ये खबर खुद फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग शेयर करें तो आप सच मामने पर मजबूर हो जाएंगे। इन दिनों फेसबुक पर ऐसी सी एक पोस्ट तेजी से शेयर हो रही है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि अगर आप पोस्ट में या कमेंट बॉक्स में 'BFF' लिखेंगे और वो हरा हो जाएगा तो समझिए आपका अकाउंट सेफ है, लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ तो ये खतरनाक साबित हो सकता है।

100 फीसदी झूठ है BFF वाला दावा
आपकी टाइमलाइन पर हर 10 पोस्ट के बाद BFF लिखने वाली पोस्ट दिख रही होगी। लेकिन उसपर जरा भी यकीन न करें। BFF कमेंट करने से ये पता नहीं चलता है कि आपका अकाउंट सेफ है या नहीं। हालांकि ये सही है कि BFF लिखने से वो ग्रीन (हरा) हो जाएगा लेकिन इसका अपने अकाउंट के सेफ होने से काल्पनिक या वास्तविक जीवन से कोई संबंध नहीं हैा

क्या है BFF की सच्चाई?
BFF लिखने पर ग्रीन (हरा) होना फेसबुक का एक फीचर है। बिल्कुल वैसे ही जैसे कुछ समय पहले से अगर आप फेसबुक पर बधाई या Congratulations लिखने पर केसरिया यानि ऑरेंज हो जाता है। Best Wishes लिखने पर पर्पल (बैगनी), You can do it लिखने पर ब्लू (नीला) हो जाता है, XO लिखने पर लाल हो जाता, जिसका मतलब होता है Hugs and Kisses। ये भी उसी तरह एक फीचर है। दरअसल BFF का मतलब होता है Best Friend Forever यानि BFF, ये लिखते ही आपकी टाइम लाइन पर नीचे से दो हाथ निकलेंगे ताली बजने का सिंबल दिखेगा और ये BFF हरा हो जाएगा।

ये पोस्ट वायरल क्यों हुआ
जबसे फेसबुक डाटा लीक की खबर आई है हर तरफ यही बातें हो रही हैं। मेन स्ट्रीम मीडिया हो या सोशल मीडिया, हर जगह आपके फेसबुक अकाउंट और लीक हुए डेटा की ही बात हो रही है। खुद मार्क जुकरबर्ग ने भी मान लिया है कि अमरीका के करीब पांच करोड़ यूजर्स का डेटा लीक हुआ है। इसे लेकर उन्होंने एक पोस्ट भी लिखा।