खास खबर

ठण्ड से बचाव के हरसंभव जतन…देखिए तस्वीरों में

ठण्ड से बचाव के लिए सर्द हवाओं से बचने के लिए लोग तरह तरह के उपाय कर रहे हैं। बच्चों को गरम कपड़े तो मंदिरों में भी भगवान की मूर्तियों को गरम कपड़े से ढका जा रहा है। वहीं खेतों में पक्षियों से फसलों को बचाने के भी प्रयास किए जा रहे हैं।

Dec 18, 2024 / 07:31 pm

विकास माथुर

1/4
भोपाल में सुबह ठिठुरते बच्चे जा रहे स्कूल...फोटो अजय शर्मा
2/4
राजधानी भोपाल में मंदिरों में भगवान को गर्म कपड़ों और शॉल से ओढ़ाया। फोटो सुभाष ठाकुर
3/4
फसल को बचाने के लिए जुगाड़
सूरत में खेतों में रबी की फसल लहलहाने लगी है, तब पक्षियों से फसलों को बचाने के लिए किसान खेतों में अलग-अलग जुगाड़ करते नजर आ रहे हैं। शहर के उधना-मगदल्ला रोड स्थित नवसारी कृषि फार्म में फसल को पक्षियों से बचाने के लिए चमकीली पट्टियां लगाई गई हैं। फोटो: मुकेश त्रिवेदी
4/4
जबलपुर में ठण्ड के दिनों में चल रहीं सर्द हवाएं…फोटो अफरोज खान

Hindi News / Photo Gallery / Special / ठण्ड से बचाव के हरसंभव जतन…देखिए तस्वीरों में

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.