scriptगर्मी का असर: अस्पताल के वार्डों में पर्याप्त हवा की व्यवस्था नहीं, कूलर, पंखे घर से मंगा रहे मरीज | Effect of heat: There is no adequate ventilation in hospital wards, patients are getting coolers and fans from home | Patrika News
खास खबर

गर्मी का असर: अस्पताल के वार्डों में पर्याप्त हवा की व्यवस्था नहीं, कूलर, पंखे घर से मंगा रहे मरीज

– जिला अस्पताल की ओपीडी में बढ़े मरीज, चार-चार लाइनों में लगकर बनवा रहे पर्चा
– मेल मेडिकल वार्ड में 90 पलंग पर 300 और फीमेल वार्ड के 90 पलंग पर भर्ती हैं 320 मरीज
– पलंग नहीं मिला तो मरीज जमीन पर लेटकर ही करा रहे इलाज, एक पलंग पर तीन मरीज, उल्टी, दस्त व बुखार के मरीज ज्यादा

मोरेनाMay 29, 2024 / 02:57 pm

Ashok Sharma

https://videopress.com/v/aJpAXgfo?resizeToParent=true&cover=true&preloadContent=metadata&useAverageColor=true
https://videopress.com/v/gSztdWYz?resizeToParent=true&cover=true&preloadContent=metadata&useAverageColor=true
मुरैना. गर्मी बढऩे के साथ जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या भी बढऩे लगी है। यहां पंजीयन काउंटर पर अभी तक एक दो लाइन ही लगती थीं, अब चार लाइनों में लगकर मरीजों को पंजीयन कराने पड़ रहे हैं। मेडिकल वार्ड में पलंग कम होने पर मरीज जमीन पर लेटकर इलाज करा रहे हैं, वहीं एक पलंग पर तीन मरीज तक उपचार ले रहे हैं।
जिला अस्पताल में मरीजों का इन दिनों भरमार है। मेल मेडिकल वार्ड में 90 पलंग पर 300 मरीज और फीमेल वार्ड में 90 पलंग पर 320 मरीज भर्ती हैं। अर्थात एक पलंग पर तीन मरीज भर्ती हैं। इन दिनों ज्यादातर मरीज उल्टी, दस्त, बुखार के आ रहे हैं। अस्पताल के वार्डों में कूलर, पंखे तो लगे हैं लेकिन बढ़ते तापमान और वार्ड में भीड़ के चलते गर्मी अत्यधिक है। कूलर व पंखे दम तोड़ रहे हैं। गर्मी से निजात पाने कुछ मरीज तो अपने घर से कूलर व पंखे लेकर आ रहे हैं। हालात यह हैं वार्डों में एक पलंग पर तीन मरीज और उनके साथ आए अटेंडरों की भीड़ के चलते भी अव्यवस्था फैल रही है। अस्पताल में एक मरीज एक अटेंडर की व्यवस्था लागू की गई थी, वह अमल में नहीं आ पा रही है।
उल्टी, दस्त व बुखार के मरीज बढ़े
जिला अस्पताल में एक महीने पूर्व औसतन आठ सौ मरीज ओपीडी में आ रहे थे। वर्तमान में औसतन 1300 मरीज आ रहे हैं। सीनियर मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. योगेश तिवारी का कहना हैं कि इन दिनों गर्मी के चलते उल्टी, दस्त, बुखार के मरीज ज्यादा आ रहे हैं।
मरीजों की स्थिति
दिनांक ओपीडी भर्ती मरीज
22 मई 1159 235
23 मई 620 175
24 मई 1288 245
25 मई 1317 225
26 मई 710 145
27 मई 1295 267
28 मई 1285 269
क्या कहते हैं मरीज
वार्ड में कूलर तो लगा है लेकिन हवा नहीं लग रही थी, इसलिए घर से कूलर मंगाना पड़ा।
गीता, मरीज
वार्ड में कूलर व पंखे हैं लेकिन पर्याप्त हवा नहीं दे रहे इसलिए घर से कूलर व पंखा मंगाना पड़ा।
भगवान दास, मरीज
पूरे वार्ड में मरीजों की भरमार है, कूलर सिर्फ है, वह भी दम तोड़ रहा है, घर से कूलर मंगाया है।
कमलेश, मरीज
कथन
गर्मी के चलते मरीजों की संख्या बढ़ी है। महिला वार्ड में अगर मरीज बढ़ते हैं तो ऊपर एक्स्ट्रा वार्ड की व्यवस्था करेंगे। वहीं लू, व्हीट व हैजा जैसे कोई मरीज आते हैं तो दस पलंग का एक वार्ड रिजर्व रखा है, आवश्यकता पडऩे पर पलंग बढ़ाए भी जा सकते हैं।
डॉ. सुरेन्द्र गुर्जर, आरएमओ, जिला अस्पताल

Hindi News/ Special / गर्मी का असर: अस्पताल के वार्डों में पर्याप्त हवा की व्यवस्था नहीं, कूलर, पंखे घर से मंगा रहे मरीज

ट्रेंडिंग वीडियो