खास खबर

भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री विजयवर्गीय ने किए करणी माता के दर्शन

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने तीन दिवसीय राजस्थान प्रवास के दौरान रविवार को देशनोक मां करणी के दर्शन किए।

Nov 13, 2022 / 09:47 pm

Jitendra

भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री विजयवर्गीय ने किए करणी माता के दर्शन


बीकानेर. देशनोक. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने तीन दिवसीय राजस्थान प्रवास के दौरान रविवार को मां करणी के दर्शन किए। उन्होंने देश-प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। विजयवर्गीय के देशनोक आगमन पर करणी मंदिर प्रन्यास के द्वारा मां करणी की प्रतिमा एवं साहित्य भेंट कर स्वागत किया गया। इस दौरान कई भाजपा नेता भी उनके साथ रहे। इनमें विजय आचार्य,,गुमान सिंह राजपुरोहित, महावीर सिंह चारण, मण्डल अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह चारण,घनश्याम दान,गीरिश हिंदुस्तानी,भाजयुमो जिला सदस्य भवानी शंकर खत्री,अरूण छल्लानी आदि उपस्थित रहे।
तोलियासर गांव स्थित प्राचीन भैरव देव की धाम में भैरव जन्मोत्सव को लेकर कई धर्मिक अनुष्ठान चल रहे हैं। पुजारी प्रदीप नाई ने बताया कि यहां चल रहे पांच दिवसीय यज्ञ में रविवार को भगवान लक्ष्मी नारायण का आह्वान किया गया एवं आहुतियां दी।यहां भैरव अष्टमी के अवसर पर बुधवार को बाबा का जन्मदिन मनाया जाएगा। इस अवसर पर मंगलवार रात्रि में खेजड़ी मंदिर में रुद्राभिषेक के बाद विश्व रक्षक भैरवदेव की प्रतिमा को रूद्रावतार भगवान रूद्र के अर्द्धनारीश्वर के रूप में श्रृंगारित किया जाएगा। भैरव भक्त मंडल के दीपक सेठिया ने बताया कि बीकानेर से आए पंडितों एवं कलाकारों द्वारा प्रतिमा का श्रृंगार व सजावट की जाएगी।
कटेगी केक लगेगा भोग: भैरव देव के अवतरण दिवस के अवसर पर मुख्य मंदिर में 51 किलो के केक का भोग लगाया जाएगा और विशेष रूप से बनाई जा रही पोशाक बाबा को पहनाई जाएगी
लगेगा रक्तदान शिविर: भैरव देव के जन्मोत्सव के दौरान भैरव भक्तों द्वारा सामाजिक सरोकार का भी कार्य किया जाएगा।भक्त मंडल द्वारा 16 नवंबर को रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। बाबा के अवतरण दिवस के मौके पर मंदिर प्रांगण में युवा अपना रक्तदान करेंगे।

Hindi News / Special / भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री विजयवर्गीय ने किए करणी माता के दर्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.