तोलियासर गांव स्थित प्राचीन भैरव देव की धाम में भैरव जन्मोत्सव को लेकर कई धर्मिक अनुष्ठान चल रहे हैं। पुजारी प्रदीप नाई ने बताया कि यहां चल रहे पांच दिवसीय यज्ञ में रविवार को भगवान लक्ष्मी नारायण का आह्वान किया गया एवं आहुतियां दी।यहां भैरव अष्टमी के अवसर पर बुधवार को बाबा का जन्मदिन मनाया जाएगा। इस अवसर पर मंगलवार रात्रि में खेजड़ी मंदिर में रुद्राभिषेक के बाद विश्व रक्षक भैरवदेव की प्रतिमा को रूद्रावतार भगवान रूद्र के अर्द्धनारीश्वर के रूप में श्रृंगारित किया जाएगा। भैरव भक्त मंडल के दीपक सेठिया ने बताया कि बीकानेर से आए पंडितों एवं कलाकारों द्वारा प्रतिमा का श्रृंगार व सजावट की जाएगी।
कटेगी केक लगेगा भोग: भैरव देव के अवतरण दिवस के अवसर पर मुख्य मंदिर में 51 किलो के केक का भोग लगाया जाएगा और विशेष रूप से बनाई जा रही पोशाक बाबा को पहनाई जाएगी
लगेगा रक्तदान शिविर: भैरव देव के जन्मोत्सव के दौरान भैरव भक्तों द्वारा सामाजिक सरोकार का भी कार्य किया जाएगा।भक्त मंडल द्वारा 16 नवंबर को रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। बाबा के अवतरण दिवस के मौके पर मंदिर प्रांगण में युवा अपना रक्तदान करेंगे।