खास खबर

ज्वैलर्स के यहां डकैती डालने की रच रहे थे साजिश, पुलिस ने हथियारबंद 6 बदमाशों को धर दबोचा

उक्त आरोपियों को न्यायालय से पुलिस रिमांड पर लिया जाकर गंभीर अपराध में शामिल अन्य व्यक्तियों, हथियारों व वाहनों को जब्त किया जाएगा। जांच में अन्य अपराधियों के पकड़े जाने की संभावना है।

बारांNov 05, 2024 / 12:43 pm

mukesh gour

उक्त आरोपियों को न्यायालय से पुलिस रिमांड पर लिया जाकर गंभीर अपराध में शामिल अन्य व्यक्तियों, हथियारों व वाहनों को जब्त किया जाएगा। जांच में अन्य अपराधियों के पकड़े जाने की संभावना है।

मुखबिरों से पता चला कि वारदात करने के लिए हुए थे खंडहर में जमा

छबड़ा. कस्बे के प्रमुख सर्राफा व्यवसायी के यहां डकैती डालने की साजिश रचते हथियारबंद गिरोह के 6 आरोपियो को पुलिस ने रविवार शाम को सालपुरा रोड पर रीछड़ा गांव के निकट स्थित कॉलोनी के वीरान पड़े जर्जर मकानों से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की तत्परता से कस्बे में चोरी की एक बड़ी वारदात टल गई।
मुखबिर से मिली सूचना

सीआई राजेश खटाना ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि छबडा में डकैती की वारदात करने की फिराक में रीछड़ा गांव के निकट स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में कुछ बदमाश छिपे हुए हैं। उनके पास हथियार होने की आशंका है। इस पर वे मय जाप्ते के जैसे ही रीछड़ा गांव की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के जंगल-झाडियों के बीच वीरान पड़े जर्जर मकानों के पास से दबे कदमों से गुजरे तो मकान के अंदर से कुछ लोगो के बातचीत की आवाज सुनाई दी। वे अंधेरा होने पर कस्बे की एक बडी ज्वैलरी शॉप पर रिवाल्वर दिखाकर जेवरात व नगदी की लूट-पाट की साजिश रच रहे थे। मकान के साइड मे झाडिय़ों की ओर तीन मोटरसाइकिल, जिसमे दो बिना नम्बर की थी, खड़ी हुई थी।
आरोपी किए डिटेन

इस पर सीआई ने तत्परता से जर्जर मकान में बैठे 6 बदमाशों को डिटेन कर लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम लक्ष्मण मीणा (22) पुत्र बट्टूलाल उर्फ बट््या निवासी कंकरवा (छबडा), बलवीर उर्फ बल्लू सांसी (50) पुत्र हाकम निवासी गणपति नगर (छबडा), भगवानङ्क्षसह प्रजापत उर्फ दीपक (20) पुत्र सियाचरण निवासी गांव मई थाना रामपुरा जिला जालौन (उप्र) हाल धरनावदा चौराहा (छबडा), कुलदीप मीणा उर्फ केडी (22) मीणा पुत्र मोरपाल निवासी नानूखेडी थाना पाली (बारां), सूरजमल उर्फ सुरज्या मीणा (39) पुत्र रामचरण निवासी कंकरवा (छबडा), रोहित सांसी (20) पुत्र चंदू सांसी निवासी लक्ष्मीपुरा (छबड़ा) होना बताया।
कई थानों में मामले दर्ज

गिरफ्तार आरोपियों पर विभिन्न थानों में कई प्रकरण दर्ज है। उक्त आरोपियों को न्यायालय से पुलिस रिमांड पर लिया जाकर गंभीर अपराध में शामिल अन्य व्यक्तियों, हथियारों व वाहनों को जब्त किया जाएगा। जांच में अन्य अपराधियों के पकड़े जाने की संभावना है। कार्रवाई में बच्चूङ्क्षसह, महेशपाल, रणवीर, रामनिवासी, चूराराम, हीरङ्क्षसह, महेश, हंसराज, बृजेश आदि पुलिसकर्मी शामिल थे।
बदमाशों के पास मिले हथियार व मिर्च पाउडर

खटाना के अनुसार बदमाशों की तलाशी ली गई तो लक्ष्मण की पेंट की बेल्ट के नीचे अंदर की ओर छुपा रखी सिक्स राउण्ड रिवाल्वर व शर्ट की बायीं जेब में इस रिवाल्वर के 2 कारतूस, बलवीर के कमर की दाहिनी तरफ पेंट में छुपा रखी गुप्ती, भगवानङ्क्षसह के पास प्लास्टिक की थैली मे लाल मिर्च पाउडर मात्रा करीबन 200 ग्राम, सूरजमल के पास में नकाब के लिए प्रयोग किए जाने वाले काले रंग के कपडे के टुकडे, कुलदीप के पास लोहे का एक कट्टर व रोहित के पास एक धारदार हथियार लोहे का रामपुरी चाकू मिला। इन्हें जब्त कर मौके पर मिली तीन बाइकों को जब्त कर गहनता से पूछताछ की तो बदमाशों ने यह मोटरसाकिलें चोरी की होना बताया। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Hindi News / Special / ज्वैलर्स के यहां डकैती डालने की रच रहे थे साजिश, पुलिस ने हथियारबंद 6 बदमाशों को धर दबोचा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.