कर्नाटक में आलाकमान ने तय की टिकट
कर्नाटक चुनाव में पार्टी के ही दो दिग्गज आमने सामने थे। ऐसे में पार्टी में गुटबाजी न हो और जीत हर कीमत पर सुनिश्चित की जा सके। इसके लिए कांग्रेस पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने अपनी रिपोर्ट के आधार पर कर्नाटक चुनाव में टिकट बांटे। अब यही फार्मूला राजस्थान में भी अपनाने की तैयारी है। राजस्थान में अभी कांग्रेस दो खेमों में सीधे सीधे बंटी हुई नजर आ रही है। एक नेतृत्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कर रहे हैं तो दूसरी तरफ सचिन पायलट अपनी बाहें खींचे हुए हैं। ऐसे में कोई नुकसान न हो इसके लिए टिकट बांटने के केंद्रीय नेतृत्व ही काम करेगा। अब शीर्ष नेताओं से टिकट वितरण से पहली राय ली जाएगी लेकिन टिकट किस दिया जाए अब यह फैसला केंद्रीय नेतृत्व ही करेगा।
सर्वे रिपोर्ट के आधार पर बांटे जाएंगे टिकट
कांग्रेस पार्टी के सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार इस बार टिकट वितरण में आलाकमान स्थानीय नेताओं की नहीं चलने देने के मूड में है। इसके लिए पार्टी पहले ही सर्वे करा चुकी है और अभी दो सर्वे चुनाव से पहले और भी होंगे। इसी सर्वे के आधार पर ही अधिकतर टिकट बांटे जाएंगे। किसी भी सीट कमजोर चेहरों को टिकट नहीं दिया जाएगा। जिताऊ चेहरों के लिए अभी एक सर्वे और किया जा रहा है।