गौरतलब है कि बीसलपुर बांध निर्माण के बाद से लेकर अब तक छह बार छलक चुका है। इस बार प्रदेश में मानसून की एंट्री के बाद से अब तक लगातार बांध में पानी की बंपर आवक हुई और बांध का गेज 309 आरएल मीटर से चलकर आज सुबह तक 313.47 आरएल मीटर तक जा पहुंचा। बांध की कुल जलभराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है उस हिसाब से बीसलपुर बांध आज सुबह तक 2.03 आरएल मीटर खाली है। हालांकि मौसम केंद्र जयपुर ने आज से अगले चार पांच दिनों तक प्रदेश के कई इलाकों में मानसून सक्रिय होने और फिर से झमाझम बारिश होने की चेतावनी दी है। ऐसे में अब बीसलपुर बांध इस बार सातवीं बार छलकने की उम्मीद मेघों की मेहरबानी पर टिक गई है।
फैक्ट फाइल बीसलपुर बांध पेयजल परियोजना
बांध का 1985 में हुआ था शिलान्यास
1987 में बांध का शुरू हुआ निर्माण
1996 में बांध बनकर तैयार
832 करोड़ रुपए आई लागत कुल जल भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर कुल जल भराव क्षमता
38.708 टीएमसी पानी का होता है भराव
बांध का 1985 में हुआ था शिलान्यास
1987 में बांध का शुरू हुआ निर्माण
1996 में बांध बनकर तैयार
832 करोड़ रुपए आई लागत कुल जल भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर कुल जल भराव क्षमता
38.708 टीएमसी पानी का होता है भराव
अब तक छह बार बांध ओवरफ्लो
2004 में निर्माण के बाद पहली बार गेट खुले
2006 में दूसरी बार छलका बांध
2014 में तीसरी बार खोले गए गेट
2016 में भी बांध के खुले गेट
2019 में खुले बांध के गेट
2022 में भी बांध हुआ ओवरफ्लो
2004 में निर्माण के बाद पहली बार गेट खुले
2006 में दूसरी बार छलका बांध
2014 में तीसरी बार खोले गए गेट
2016 में भी बांध के खुले गेट
2019 में खुले बांध के गेट
2022 में भी बांध हुआ ओवरफ्लो