scriptबादलों का डेरा.. कहीं झमाझम बरसे मेघ | Patrika News
खास खबर

बादलों का डेरा.. कहीं झमाझम बरसे मेघ

प्रदेश में मानसून पूर्व बारिश का दौर तेज
नागौर के नावां में मूसलाधार बारिश
बांसवाड़ा के डूंगला उपखंड में देर रात से झमाझम बारिश
उपखंड में आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत

जयपुरJun 24, 2024 / 11:31 am

anand yadav

प्रदेश में मानसून पूर्व बारिश का दौर तेज
नागौर के नावां में मूसलाधार बारिश
बांसवाड़ा के डूंगला उपखंड में देर रात से झमाझम बारिश
उपखंड में आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत

जयपुर। प्रदेश में मानसून पूर्व बारिश का दौर अब तेज हो गया है। राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में बादलों की आवाजाही बनी हुई है तो नागौर और बांसवाड़ा जिले में देर रात से सुबह तक बारिश का दौर चला है। मौसम के बदले मिजाज के साथ बारिश ने गर्मी और उमस से राहत दिलाई वहीं बांसवाड़ा के डूंगला उपखंड में गिरी आकाशीय बिजली से एक युवक की मौत हो गई। दूसरी तरफ प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में अब भी गर्मी तीखे तेवर दिखा रही है। कुछ जिलों में बीती रात पारा 30 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया है।
इन जिलों में झमाझम बारिश
नागौर के नावां में बीते 24 घंटे में सर्वाधिक 68 मिमी पानी बरसा। टोंक में मालपुरा 30, धौलपुर में सरमथुरा 25, भरतपुर के रूपबास में 23, नगर 20, सवाई माधोपुर 20, प्रतापगढ़ में अरनोद20, उदयपुर के सराड़ा में 21, भीलवाड़ा में मांडलगढ़ 14 समेत कई जिलों में बारिश हुई। बांसवाड़ा के डूंगला उपखंड में देर रात से शुरू हुआ बारिश का दौर सुबह तक जारी रहा। चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, करौली, दौसा, सीकर, राजसमंद, अजमेर, चूरू, जालोर, समेत कई जिलों में बारिश होने पर गर्मी से राहत मिली।
इन जिलों में आज बारिश संभव
मौसम विभाग के अनुसार उदयपुर, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, पाली, अजमेर, झालावाड़ और भीलवाड़ा जिले में कहीं कहीं मेघगर्जन के साथ तेज हवाएं चलने और हल्की बारिश होने की संभावना है।
इन जिलों में गर्मी का रेड- ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, पिलानीऔर सीकर जिले में दिन का तापमान 42 से 44 डिग्री सेल्सियस रहने और गर्मी के तीखे तेवर के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं कल से दो दिन श्रीगंगानगर, बीकानेर, हनुमानगढ़, चूरू, पिलानी और सीकर में रेड अलर्ट जारी कर दिन तापमान 45 डिग्री या उसके आस पास रहने की आशंका मौसम केंद्र ने जताई है।
कहां कितना रात में पारा
अजमेर 30.3, भीलवाड़ा 29.7, वनस्थली 29, अलवर 29.6, जयपुर 29.6, पिलानी 30.2, सीकर28.5, कोटा 30.6, चित्तौड़गढ़ 27.2, डबोक25.6, धौलपुर 28.8, अंता बारां 27.6, डूंगरपुर 26.6, सिरोही 28.1, करौली 29.9, माउंटआबू 22.4, बाड़मेर 32.4, जैसलमेर 31.9, जोधपुर शहर 33.2, फलोदी 35.6, बीकानेर 33.2,चूरू 32, श्रीगंगानगर 25.1, संगरिया 28.7, जालोर 30.6
  • न्यूनतम तापमान डिग्री सेल्सियस में

Hindi News / Special / बादलों का डेरा.. कहीं झमाझम बरसे मेघ

ट्रेंडिंग वीडियो