scriptChhindwara Lok Sabha Election Result LIVE: छिंदवाड़ा लोकसभा चुनाव परिणाम : 21 वां राउंड समाप्त, 1 लाख 13 हजार वोट से बंटी साहू आगे | Chhindwara Lok Sabha election result: 21st round ends, Bunty Sahu leading by 1 lakh 13 thousand votes | Patrika News
खास खबर

Chhindwara Lok Sabha Election Result LIVE: छिंदवाड़ा लोकसभा चुनाव परिणाम : 21 वां राउंड समाप्त, 1 लाख 13 हजार वोट से बंटी साहू आगे

भाजपा का के बंटी साहू जीत की ओर,

छिंदवाड़ाJun 04, 2024 / 06:49 pm

Sanjay Kumar Dandale

BJP vs Con

BJP vs Con

छिंदवाड़ा. आखिर वो घड़ी आ गईए जब इवीएम में कैद मतदाताओं का वोट सांसद का फैसला सुनाएगा। चार जून मंगलवार की सुबह आठ बजे पीजी कॉलेज में 19 अप्रेल को डाले गए 13 लाख वोटों की गिनती प्रारंभ हो चुकी है। देर शाम तक परिणाम घोषित हो जाएगा।
भाजपा के विवेक बंटी साहू पहले चरण से ही बढ़त बनाए हुए है। प्रशासन ने मतगणना के चाक चौबंद इंतजाम किए हैं। आम नागरिक घर बैठे टीवी और निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर सीधे चुनाव परिणाम देख रहे हैं। डाक मतपत्रों के साथ.साथ इवीएम की गणना भी जारी है। 21 वें राउंड तक भाजपा के विवेक बंटी साहू 1 लाख 13 हजार वोट से आगे चल रहे है।
भाजपा के बंटी साहू 15 वें राउंड तक 93545 वोट से आगे चल रहे थे। बंटी साहू को 498873 तो वहीं कांग्रेस के नकुलनाथ को 405328 वोट मिले थे।
जबकि ग्यारहवें राउंड तक 67798 वोट से आगे चल रहे थे। बंटी साहू को 360624 जबकि नकुल 292826 वोट मिले थे।
भाजपा कार्यालय में मनने लगा जश्न
जैसे जैसे भाजपा के बंटी साहू को मिलती गई कार्यकर्ताओं का उत्साह बढऩे लगा। लोगों ने खुशिया मनाने शुरू दी। भाजपा कार्यालय के सामने फटाखे फोडेजा रहे तो वहीं जोश में कार्यकर्ता नाचते भी नजर आए। जीत तय होने के बाद बंटी अपने परासिया रोड स्थित निवास से मतगणना स्थल के लिए रवाना हो गया है।
वीडियो देखें

कांग्रेस का गढ़ रहा है छिंदवाड़ा
आजादी के बाद से हुए 18 आम चुनाव में एक अपवाद को छोडकऱ छिंदवाड़ा संसदीय सीट कांग्रेस का गढ़ रही है। पिछले 45 वर्ष में कमलनाथ नौ बार सांसद रहे। एक बार उनकी पत्नी अलका नाथ और वर्ष 2019 से पुत्र नकुलनाथ सांसद हैं। इस 2024 के आम चुनाव में भाजपा ने इस सीट पर कांग्रेस को कड़ी चुनौती दी है। साथ ही केन्द्र में सत्तारूढ़ मोदी सरकार और राज्य की डॉण्मोहन यादव की सरकार की उपलब्धियों को जनमानस तक पहुंचाया है। इसके जवाब में कांग्रेस नेता कमलनाथ और उनका परिवार आम जनता को अपने 45 साल के पुराने संबंध और भावनात्मक रिश्ते बताते रहे। संसदीय क्षेत्र के 13.03 लाख मतदाताओं ने भी दोनों पक्षों को सुनने के बाद अपना फैसला इवीएम में बंद कर दिया। मंगलवार का दिन सबसे महत्वपूर्ण होगाए जब सांसद के साथ देश की भावी तस्वीर सामने होगी।
दलीय हो या निर्दलीय हर किसी के वोटों पर नजर
इस चुनाव में 15 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें उमाकांत बंदेवार बसपाए नकुल कमलनाथ कांग्रेस, बंटी विवेक साहू भाजपा, कपिल सोनी राष्ट्रीय गोंडवाना पार्टी, कुशवाहा राजेश तांत्रिक अहिंसा समाज पार्टी, देवराम उर्फ देवरावेन भलावी गोंगपा, प्रकाश उर्फ बंटी परतेती राष्ट्र समर्पण पार्टी, फोगल बंसोड़ रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अलावा निर्दलीय अजय बरकड़े, गोविंद भलावी, मोण्परवेज कुरैशी, पवन शाह सरयाम, राजेन्द्र डोंगरे, सिराज शेख और सुभाष शुक्ला हैं। मतगणना में मुख्य दलों के अलावा इन उम्मीदवारों को मिलने वाले वोटों पर भी नजर है।

,पांच सौ पुलिसकर्मी तैनात
पीजी कॉलेज मतगणना स्थल पर करीब पांच सौ पुलिस कर्मियों का बल मौजूद है। मतगणना स्थल के अंदर व बाहर की व्यवस्था दो एएसपी, सात एसडीओपी समेत पुलिस, होमगार्ड, एसएएफ के जवान सम्भाल रहे हैं। सुरक्षा में पांढुर्ना व छिंदवाड़ा का सुरक्षा बल लगाया गया है।
स्वास्थ्य विभाग की तीन टीम
मतगणना स्थल के बाहर व अंदर तीन टीमें मौजूद है। इसमें डॉक्टरए फार्मासिस्ट व अन्य स्टाफ शामिल रहेगा। दो टीम अंदर व एक टीम बाहर है।

Hindi News / Special / Chhindwara Lok Sabha Election Result LIVE: छिंदवाड़ा लोकसभा चुनाव परिणाम : 21 वां राउंड समाप्त, 1 लाख 13 हजार वोट से बंटी साहू आगे

ट्रेंडिंग वीडियो