खास खबर

Chhattisgarh news : महादेव घाट के कार्तिक पुन्नी मेले में भारी भीड़

Chhattisgarh news : महादेव घाट के कार्तिक पुन्नी मेले में भारी भीड़

Nov 16, 2024 / 07:18 pm

Trilochan Das Manikpuri

1/6
Raipur@राजधानी के खारुन नदी तट पर महादेव घाट पर कार्तिक मेले का आयोजन चल रहा है।
2/6
Raipur@शनिवार को मेले मे घूमने वालों की भारी भीड़ थी।
3/6
Raipur@लोग अपने परिवार के साथ यहां घूूमने पहुंचे थे।
4/6
Raipur@मेले लोेगों की इतनी भीड़ थी कि पैर रखना भी मु​श्किल हो रहा था।
5/6
Raipur@कुछ लोग अपने बच्चों को कंधे पर बिठाकर मेले की सैर करवा रहे थे।
6/6
Raipur@महिलाएं और युवतियों अपने पंसद के कपड़े खरीदी कर रहे थे। कई लोग मेले में व्यंजन का स्वाद ले रहे थे। कई लोग नौकायान का आनंद लेते रहे थे। महादेव घाट के अलावा दुर्ग जिले के अम्लेश्वर की ओर भी भारी भीड़ थी।

Hindi News / Photo Gallery / Special / Chhattisgarh news : महादेव घाट के कार्तिक पुन्नी मेले में भारी भीड़

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.