पुनर्मूल्यांकन के लिए 6-7 जून को करें आवेदन
इसी तरह अंक गणना और जंची हुई कॉपी की प्रति के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थी पुनर्मूल्यांकन करा सकेंगे। आवेदन 6 और 7 जून को किए जा सकेंगे। इसके लिए प्रति प्रश्न सौ रुपए शुल्क देना होगा। यह भी पढ़ें – मुफ्त साइकिल वितरण पर बड़ा अपडेट, आचार संहिता के बावजूद बंटेंगी साइकिलें, आदेश जारी दसवीं के विद्यार्थियों के लिए डेट
दसवीं के विद्यार्थी अंकों की गणना के लिए 20 से 24 मई तक आवेदन कर सकेंगे। प्रति प्रश्न आवेदन शुल्क 500 रुपए होगा। इसके बाद जंची हुई उत्तर कॉपी की प्रति के लिए 4 और 5 जून को आवेदन कर सकेंगे। प्रति विषय शुल्क 700 रुपए होगा। अंक गणना और जंची हुई कॉपी की प्रति लेने वाले विद्यार्थी पुनर्मूल्यांकन के लिए 9 और 10 जून को ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। प्रति प्रश्न फीस सौ रुपए देनी होगी।