bell-icon-header
खास खबर

मां-बेटी की पहली जोड़ी जिसने कैंसर को हराकर ऐवरेस्ट किया फतह

ऐसा करने वाली ये दोनों पहली अमरीकन माँ बेटी की जोड़ी भी बन गयी हैं

Jun 17, 2021 / 01:12 pm

Mohmad Imran

मां-बेटी की पहली जोड़ी जिसने कैंसर को हराकर ऐवरेस्ट किया फतह

अमरीका के ओक्लाहोमा की रहने वाली जेस वेडेल के लिए उनकी लिंदगी थम-सी गई थी, जब 2016 में उन्हें ओवेरियन कैंसर हुआ। इसके बाद इलाज का एक लंबा दौर चला, कई सर्जरी और महीनों की दर्दनाक कीमोथेरेपी के बाद भी वे टूटी नहीं। क्योंकि कैंसर के खिलाफ इस लड़ाई में उनकी मां वालारी वेडेल हर वक्त उनके साथ खड़ी रहीं और हिम्मत बंधती रहीं। मां-बेटी का रिश्ता इस संघर्ष के दौरान और गहरा हो गया। जेस अपनी मां को ही अपनी प्रेरणा मानती हैं।

‘शिखर’ पर मनाई जीत की ख़ुशी
करीब चार साल लंबे इलाज के बाद जब जेस को कैंसर-मुक्त घोषित किया गया तो उन्होंने निर्णय किया कि वे ऐवरेस्ट पर इस खुशी को सेलिब्रेट करेंगे। जेस और वालारी ने 17,600 फीट की ऊंचाई पर मार्च में चढऩा शुरू किया था। दोनों ने 25 मई को 55 दिन की लंबी यात्रा के बाद ऐवरेस्ट के सबसे ऊंचे शिखर पर कैंसर पर अपनी जीत का जश्न मनाया। इतना ही नहीं, दोनों अमरीका की पहली मां-बेटी की जोड़ी हैं जिन्होंने एक साथ ऐवरेस्ट फतह किया है।

Hindi News / Special / मां-बेटी की पहली जोड़ी जिसने कैंसर को हराकर ऐवरेस्ट किया फतह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.