धुआं देखकर घबराए यात्री, बनखेड़ी में किया सुधार यह है मामला-
भोपाल से दुर्ग जा रही 12854 डाउन अमरकंटक एक्सप्रेस के एसी कोच में शॉर्ट सर्किट से यात्रियों में हडक़म्प मच गया। धुंआ देख यात्री घबरा गए और चीखपुकार शुरू हो गई। हालांकि घटना के दो-तीन मिनट बाद ही टे्रन बनखेड़ी स्टेशन पहुंच गई, जहां सुधार कार्य के बाद टे्रन को जबलपुर की ओर रवाना किया गया। जानकारी के अनुसार सोमवार शाम 6.35 बजे पिपरिया से रवाना होने के बाद इस ट्रेन के एसी कोच एचए-1 की वायर बाइंडिंग में शॉर्ट सर्किट होने से उसमें आग लग गई और धुंआ निकलने लगा। बताया गया कि कोच के निचले हिस्से से धुंआ निकलते देखकर एक यात्री ने आग लगने का शोर मचा दिया था। बनखेड़ी स्टेशन के पहले स्थित रेल फाटक पर गेट मैन ने भी कोच से धुंआ निकलते देख तत्काल स्टेशन मास्टर को मैसेज किया। टे्रन शाम 7.07 बजे बनखेड़ी पहुंचते ही अग्निशमन यंत्र का प्रयोग कर आग बुझाई गई। सुधार कार्य के बाद 30 मिनट से खड़ी टे्रन को रवाना किया गया।