खास खबर

सिंगरौली में आसमान से बरसी गोलियां, कारोबारी के घर पर निशान, पुलिस हैरान

आकाश में ड्रोन या तारानुमा यंत्र… पता लगाने में जुटी पुलिस, दहशत में परिवार सिंगरौली. ऊर्जाधानी की शर्मा कॉलोनी में एक कारोबारी के घर पर आसमान से हमले का मामला सामने आया है। तारानुमा यंत्र से कारोबारी के घर पर रह-रहकर गोलियां चलाई जा रही हैं। गोलियों के निशान घर की छत के साथ ही […]

सिंगरौलीNov 11, 2024 / 02:34 am

Pushpendra pandey

कारोबारी के घर पर निशान, पुलिस हैरान

आकाश में ड्रोन या तारानुमा यंत्र… पता लगाने में जुटी पुलिस, दहशत में परिवार
सिंगरौली. ऊर्जाधानी की शर्मा कॉलोनी में एक कारोबारी के घर पर आसमान से हमले का मामला सामने आया है। तारानुमा यंत्र से कारोबारी के घर पर रह-रहकर गोलियां चलाई जा रही हैं। गोलियों के निशान घर की छत के साथ ही दीवारों पर नजर आ रहे हैं। घटना से कारोबारी का परिवार दहशत में है। कारोबारी का कहना है कि यह हमला ड्रोन से हो रहा है। रविवार शाम भी पुलिस कारोबारी के घर में डेरा डाले रही। जहां उसे आकाश में तारानुमा यंत्र दिखाई तो दे रहा है लेकिन पुलिस पता नहीं लगा पा रही है कि यह कौन सा यंत्र है और कहां से ऑपरेट हो रहा है।
4 नवंबर को पहली बार हमला

कारोबारी घनश्याम गुप्ता की शहर में ही चाय-नाश्ते की दुकान है। चार नवंबर को कारोबारी के घर पर ड्रोन से हमला किया गया था। इसकी शिकायत कारोबारी ने कोतवाली पुलिस को दी थी। शिकायत के बाद दो दिन तक सब शांत रहा। शनिवार रात कारोबारी के घर के आंगन में फिर तारानुमा यंत्र आया, गोलियां चलाकर लौट गया। घटना से दहशत में आए कारोबारी के परिवार ने दूसरी बार कोतवाली पुलिस को शिकायत दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर हकीकत जानने के प्रयास में जुटी है।
पुलिस को दिए गोलियों के छर्रे

आसमान से चलाई गई गोलियों के छर्रे पीडि़त परिवार ने एकत्रित कर पुलिस को सौंप दिया है। गनीमत रही कि गोली परिवार के किसी सदस्य को नहीं लगी है। कारोबारी ने बताया कि छह नवंबर को घर के आंगन में कांच की खिडक़ी को ड्रोन काट रहा था। इसकी भनक परिवार के सदस्यों को लगी तो गुलेल से ड्रोन को मारा। इसके बाद उससे ताबड़तोड़ गोलियां चलने लगी। पुलिस भी हैरत में है कि आखिर यह सब कैसे हो रहा है।
हम जांच करा रहे हैं

अभी तथ्यात्मक कुछ कहना मुश्किल लग रहा है। लगातार पुलिस जांच में जुटी है। आकाश में काफी दूर एक तारानुमा यंत्र दिखाई दे रहा है। मगर ऐसी कोई गतिविधि का अनुमान उससे नहीं लगाया जा सकता है। चार-पांच दिन तक उसे वेरीफाई करने के बाद फिर आगे कार्रवाई की जाएगी।
निवेदिता गुप्ता, एसपी सिंगरौली

Hindi News / Special / सिंगरौली में आसमान से बरसी गोलियां, कारोबारी के घर पर निशान, पुलिस हैरान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.