देखने सब आते पर उनको हमारी परेशानी दिखती ही नहीं। जयपुर के रामनिवास बाग में बचे कूचे जानवरों के साथ चल रहा जंतुआलय में रखे गए हिरण को कौवे परेशान करते है। ना उनको खाना खाने देते है ना ही धूप में बैठने देते है। यहां तक की हिरणों के छोटे छोटे बच्चों को तो बहुत ही परेशान करते है। ऐसे में ये हिरण परेशान हो आने वाले लोगों को देख कर मानो यह ही पूछते हो आप आते तो हमे देखने हो पर हमारी परेशानी नहीं दिखती है क्या। देखें तस्वीरें। सभी फोटोज अनुग्रह सोलोमन।
•Jan 26, 2025 / 08:32 am•
अनुग्रह सोलोमन
Hindi News / Photo Gallery / Special / हिरण परेशान कौवों से कोई नहीं देखता परेशानी, देखें तस्वीरें