खास खबर

बनकर तैयार है एजुकेशन हब, देखें तस्वीरें

जयपुर के जेएलएन मार्ग पर 400 करोड़ की लागत से बन रहा सेंटर फॉर एक्सीलेंस हब बन कर तैयार है। यहां पर छात्रों को विभिन्न सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध होगी। इस योजना का घोषणा पूर्वार्ति कांग्रेस सरकार ने की थी। देखें तस्वीरें। सभी फोटोज अनुग्रह सोलोमन।

Sep 27, 2024 / 07:03 pm

अनुग्रह सोलोमन

1/3
जेएलएन मार्ग पर बन रहा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस हब। फोटो अनुग्रह सोलोमन
2/3
शाम को हल्की लालिमा में हब के बाहर चलते झरने। फोटो अनुग्रह सोलोमन
3/3
सेंट्रल हब में कई तरह के कॉलेज और स्कूल सहित अलग अलग प्रकार की लैब तथा लाइब्रेरी भी होगी। फोटो अनुग्रह सोलोमन।

Hindi News / Photo Gallery / Special / बनकर तैयार है एजुकेशन हब, देखें तस्वीरें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.