खास खबर

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व : पुजारी बाघ से द्वंद्व में घायल हुआ था छोटा भीम, दिनभर तलाशती रही टीम

खितौली, पनपथा बफर व कोर टेरीटेरी में सर्चिंग में जुटा तीन रेंज का अमला

शाहडोलNov 28, 2024 / 11:47 am

Ramashankar mishra

शहडोल. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के खितौली, पनपथा बफर और कोर में टेरीटेरी बनाने वाले छोटा भीम का प्रबंधन अब तक रेस्क्यू नहीं कर पाया है। दो दिन पहले उसके घायल होने व गले में फंदा फंसे होने की जानकारी प्रबंधन को मिली थी। सूचना मिलने के बाद से ही तीनों रेंज की टीम व चार हाथियों का दल लगातार रेस्क्यू का प्रयास कर रहा है। घना जंगल व हाथियों से दूर भागने की वजह से उसका रेस्क्यू कर पाना मुश्किल हो रहा है। फिलहाल बाघ पूर्ण रूप से स्वस्थ बताया जा रहा है। खितौली जोन में बाघ की टेरीटेरी वाले क्षेत्र में फिलहाल सफारी पर भी रोक लगा दी गई है। बाघ के हर एक मूवमेंट में नजर रखी जा रही है और टैंकुलाइज कर रेस्क्यू के प्रयास किए जा रहे हैं।

15 दिन पहले द्वंद्व में हुआ था घायल
पार्क से जुड़े लोगों की माने तो लगभग 15 दिन पूर्व छोटा भीम और पुजारी बाघ के बीच आपसी द्वंद्व हुआ था। इस द्वंद्व में ही छोटा भीम के पैर में चोंट लगी थी। इसके बाद से ही वह लंगड़ा कर चला रहा था। हालांकि अब वह स्वस्थ बताया जा रहा है और काफी तेजी से भागने में सक्षम है।

सुबह से सर्चिंग में लगी रही टीम
छोटा भीम के गले में फंदा फंसे होने की जानकारी के बाद से पार्क प्रबध्ंान लगातार उसके रेस्क्यू का प्रयास कर रहा है। बुधवार को तीसरे दिन भी सुबह से चार हाथियों व 60 से अधिक कर्मचारियों की टीम छोटा भीम के टेरीटेरी एरिया में सर्चिंग अभियान में लगी रही। पूरे दिन के प्रयास के बाद भी टीम उसका रेस्क्यू नहीं कर पाई।

रेस्क्यू में यह आ रही दिक्कत
पार्क प्रबंधन की माने तो बाघ एरिया बदल रहा है। लगातार मूवमेंट की वजह से उसे ट्रेस कर पाना मुश्किल हो रहा है। हाथियों से डरने की वजह से भी वह सामने नहीं आ रहा है। रेस्क्यू टीम जंगल में लगातार सर्चिंग कर रही है। खितौली जोन के कुछ एरिया में पर्यटन को भी बंद कर दिया गया है। स्थाई न होने की वजह से उसे टैं्रकुलाइज भी नहीं कर पा रहे हैं।

इनका कहना है
चार हाथी दल तीन परिक्षेत्र की टीम बाघ के रेस्क्यू के लिए लगी है। सुबह से ही सर्चिंग अभियान चलाया गया है, लेकिन अब तक बाघ का रेस्क्यू नहीं हो पाया है।
पीके वर्मा, उप संचालक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व

Hindi News / Special / बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व : पुजारी बाघ से द्वंद्व में घायल हुआ था छोटा भीम, दिनभर तलाशती रही टीम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.