शहडोल. बांधवगढ़ नेशनल पार्क का कोर जोन तीन माह बाद फिर पर्यटकों से गुलजार हो गया है। सुबह गौरव चौधरी फील्ड डायरेक्टर बांधवगढ़ नेशनल पार्क ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर पर्यटकों के वाहनों को हरीझंडी दिखाकर सवारी के लिए रवाना किया। इस दौरान उन्होंने पर्यटकों के साथ सफारी के लिए आए बच्चों को कैप प्रदान की। हालांकि पहले दिन ही पार्क प्रबंधन को क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व आमजन के विरोध का सामना भी करना पड़ा। शाम की सफारी के समय क्षेत्रीय विधायक मीना सिंह अन्य जिप्सियों को पार्क से जोडऩे की मांग को लेकर विरोध दर्ज कराते हुए बुकिंग काउंटर के समीप धरने पर बैठ गई। इस बीच पार्क प्रबंधन को सफारी वाहनों को दूसरे मार्ग से भेजना पड़ा।
तीनों गेट से मिला 77 वाहनों को प्रवेश
तीन माह बाद बांधवगढ़ नेशनल पार्क के तीनों कोर जोन ताला, मगधी और खेतौली से पर्यटन की शुरुआत हुई है। पहले दिन सुबह टाइम में 41 और शाम के समय विरोध के बीच 36 वाहन सफारी के लिए रवाना हुए। पार्क प्रबंधन की माने तो सफारी के लिए पार्क के कोर जोन के गेट खुलने के साथ ही ऑनलाइन बुकिंग शुरु हो गई है। अभी तो स्थिति सामान्य है, लेकिन आने वाले समय में दबाव बढ़ेगा और एडवांस बुकिंग होंगी।
बांधवगढ़ पहुंचा डॉली चाय वाला
बांधवगढ टाइगर रिजर्व में नागपुर के प्रसिद्ध डॉली चाय वाला बांधवगढ़ पर्यटन के लिए पहुंचे। उन्होंने ताला गेट से जंगल सफारी की। उन्होंने बताया कि वह बाघ के दीदार के लिए बांधवगढ़ आए हैं।
पहले दिन ही बाघों ने पर्यटकों को लुभाया
बांधवगढ़ नेशनल पार्क में मंगलवार को पर्यटकों में काफी उत्साह देखने मिला। वह साइटिंग को लेकर काफी उत्सुक नजर आए और उन्हें निराश भी नहीं होना पड़ा। सुबह के समय खेतौली में पुजारी की साइटिंग हुई। वहीं मगधी से मुख्य मार्ग क्रास कर खेतौली जोन की ओर जा रहे डीएम बाघ को भी पर्यटकों ने करीब से देखा। इसके अलावा ताला में पर्यटकों को तेंदुए की साइटिंग हुई। वहीं शाम के समय ताला में भी बाघ का दीदार कर पर्यटक काफी उत्साहित हुए।
स्थानीय युवाओं को मिले रोजगार, 40 वाहनों को पर्यटन से जोड़ें
बांधवगढ़ नेशनल पार्क कोर जोन में सफारी प्रारंभ होने के साथ ही पार्क प्रबंधन को विरोध का भी सामना करना पड़ा। शाम के समय की सफारी के समय पर पूर्व मंत्री व क्षेत्रीय विधायक मीना सिंह अपने समर्थकों व स्थानीय जनों के साथ ताला पहुंच विरोध दर्ज कराते हुए बुकिंग काउंटर के मुख्य द्वार पर धरने पर बैठ गई। इस दौरान पार्क प्रबंधन को काफी मशक्कत करनी पड़ी। सफारी का समय होने की वजह से विरोध कर रहे लोगों ने वाहनों को भी रोक दिया। ऐसी स्थिति में पार्क प्रबंधन ने दूसरे रास्ते से वाहनों को रवाना किया। विधायक मीना सिंह स्थानीय युवाओं को रोजगार से जोडऩे के साथ ही 40 अन्य वाहनों को पर्यटन के लिए पार्क से जोडऩे की मांग कर रही थी। वहीं पार्क प्रबंधन का कहना था कि पहले से ही 200 से अधिक वाहन लगे हुए हैं। ऐसे में वाहनों की संख्या बढऩे से पूर्व से लगे हुए वाहन प्रभावित होंगे। विधायक मीना सिंह अपने समर्थकों के साथ काफी देर तक अपनी मांग पर अड़ी रही। उनका कहना था कि शासन के स्पष्ट निर्देश हैं कि स्थानीय स्तर पर जो भी व्यवस्था या साधन हैं उसके आधार पर सबसे पहले स्थानीय लोगों को रोजगार का अवसर प्रदान किया जाए।
पार्क प्रबंधन बाहरी लोगों को उपकृत कर रहा है। बांधवगढ़ नेशनल पार्क में पर्यटन के लिए रिसोर्ट संचालकों व एक वाहन मालिक के कई वाहनों का पंजीयन किया गया है। इससे अन्य युवा रोजगार से वंचित हंै।
Hindi News / Special / बांधवगढ़ नेशनल पार्क : खेतौली में पुजारी टाइगर की हुई साइटिंग, सडक़ क्रॉस करते नजर आया डीएम बाघ