scriptमौसम में ठण्डक घुलने के साथ लोग बचाव के कर रहे उपाय…देखिए तस्वीरें | Patrika News
खास खबर

मौसम में ठण्डक घुलने के साथ लोग बचाव के कर रहे उपाय…देखिए तस्वीरें

जैसे जैसे सर्दी की आहट बढ़ रही है वैसे वैसे लोग भी मौसम के अनुसार गर्म कपड़े पहनने लगे हैं। सुबह—शाम लोगों को अलाव जलाने से राहत मिल रही है। इस मौसम में पक्षियों का कलरव भी लोगों का मन मोह रहा है।

जयपुरDec 04, 2024 / 12:59 pm

विकास माथुर

1/6
भिलाई में सडक किनारे ठण्ड से बचने के अलाव तापते लोग।
2/6
रायपुर में सुबह के समय कोहरा छाया रहा। इस दौरान बच्चे स्कूल जाते हुए।
3/6
सर्दी बढ़ने के साथ उदयपुर में बुजुर्ग गर्म वस्त्र लपेटे हुए। फोटो— प्रमोद सोनी
4/6
मन मोह रहा है पक्षियों का कलरव
सर्दियों का मौसम शुरू होते ही प्रवासी पक्षियों ने सूरत में डेरा डाला है। तापी नदी और आसपास के परिसर में बड़ी संख्या में इन पक्षियों का झुंड देखने को मिलता है। इन पक्षियों के झुंड और उनका कलरव लोगों को आकर्षित कर रहा है। तस्वीर में वियर कम कॉजवे से तापी नदी में पक्षियों के झुंड को निहारता परिवार।
5/6
इंदौर में आग जलाकर सर्दी से बचाव का उपाय करते हुए ।
6/6
राजसमंद में सर्दी बढने के साथ युवतियां गर्म वस्त्र पहने हुए।

Hindi News / Photo Gallery / Special / मौसम में ठण्डक घुलने के साथ लोग बचाव के कर रहे उपाय…देखिए तस्वीरें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.