खास खबर

अलर्ट : नए ठिकाने की तलाश में हाथियों का झुंड, बनास नदी पार कर पहुंच रहा ब्यौहारी, दस टीमें कर रही निगरानी

संजय टाइगर रिजर्व के दुबरी और बस्तरा पहुंचा 18 जंगली हाथियों का झुंड

शाहडोलNov 13, 2024 / 12:01 pm

Ramashankar mishra

शहडोल. उत्तर वनमंडल के ब्यौहारी वन परिक्षेत्र व संजय टाइगर रिजर्व की सीमा से लगे ब्यौहारी बफर में हाथियों के झुंड का मूवमेंट पिछले दस दिन से बना हुआ है। यह झुंड पूरा दिन संजय टाइगर रिजर्व के दुबरी, बस्तुआ व पोड़ी क्षेत्र में भ्रमण करता है और शाम होने के साथ ही बनास नदी पार कर ब्यौहारी बफर जोन की सीमा में पहुंच जाता है। इस दौरान फसलों को नुकसान पहुंचाने के साथ ही आस-पास के क्षेत्र में विचरण करता है। वन विभाग का अमला दिन रात इन हाथियों के झुंड की निगरानी में लगा है। ग्रामीणों के साथ ही हाथियों के सुरक्षा को लेकर भी जरूरी ऐहतियात बरते जा रहे हैं। इसके लिए विद्युत व रेलवे की भी मदद ली जा रही है। दस से ज्यादा टीमें इनकी निगरानी के लिए लगी हुई है।

कोदो के लिए सेम्पल, जल्दी काटने की सलाह
ब्यौहारी बफर में हाथियों के मूवमेंट व बांधवगढ़ में दस हाथियों की मौत के बाद संजय टाइगर रिजर्व व वन विभाग विशेष एैहतियात बरत रहा है। यहां ग्रामीण अंचलों में लगी कोदो की फसल की सेम्पलिंग कराई गई थी। साथ ही जिन किसानों के खेतों में कोदो की फसल पककर तैयार हो गई है उसकी जल्द से जल्द कटाई के लिए किसानों को समझाइश दी जा रही है। साथ ही विद्युत विभाग की मदद से जिस क्षेत्र में हाथियों का मूवमेंट रहता है, वहां से गुजरने वाली 11 केव्ही विद्युत लाइन भी बंद करा दी जा रही है।
इन क्षेत्रों में ज्यादा हाथियों का मूवमेंट
वन विभाग की मानें तो छत्तीसगढ़ से संजय टाइगर रिजर्व पहुंचे 18 हाथियों के झुंड का रात के समय बनास नदी के किनारे-किनारे ब्यौहारी बफर से लगे क्षेत्र में ज्यादा मूवमेंट रहता है। इसमें सरवाहीकला, कटहन, बोचरा, जमुड़ी, खरगई के आस-पास देर शाम से सुबह तक मूवमेंट के बाद यह झुंड नदी पार कर वापस दुबरी के जंगल में पहुंच जाता है। वन विभाग की टीम रात्रि जागरण कर इनकी निगरानी कर रहे हैं। वहीं बांधवगढ़ नेशनल पार्क से भी हाथी ब्यौहारी वन परिक्षेत्र के जमुनिहा, पपौंध, उफरी, बेडरा से लगे क्षेत्र में पहुंच रहे हैं।

छत्तीसगढ़ से पहुंचा है 18 हाथियों का झुंड
जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ से हाथियों का झुंड संजय टाइगर रिजर्व के पोंड़ी क्षेत्र में पहुंचा हुआ है। इस झुंड में 18 से ज्यादा हाथी है, जो कि धान, कोदो, गन्ना की खुशबू से ग्रामीण अंचलो में पहुंच फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। संजय टाइगर रिजर्व से जुड़े अधिकारी कर्मचारियों की माने तो पोंड़ी तक पूर्व में भी हाथियों का झुंड आया है, लेकिन यह पहली बार हुआ जब हाथी दुबरी बस्तुआ होते हुए बनास नदी की सीमा पार कर ब्यौहारी बफर क्षेत्र तक पहुंच गए हैं। हाथियों का यह झुंड नए ठिकाने की तलाश में है, यही वजह है कि वह बार-बार बनास नदी की सीमा पार कर ब्यौहारी बफर क्षेत्र तक पहुंच रहे हैं।

इनका कहना है
संजय टाइगर रिजर्व के ब्यौहारी बफर क्षेत्र से लगे बनास नदी के किनारे-किनारे हाथियों का मूवमेंट बना हुआ है। इसके अलावा बांधवगढ़ से भी हाथी पहुंच रहे हैं। इनके मूवमेंट की सूचना मिलते ही ग्रामीणों को सजग किया जा रहा है। हाथियों के मूवमेंट पर लगातार निगरानी की जा रही है। इनकी सुरक्षा को लेकर भी सतर्कता बरती जा रही है।
आरएस धुर्वे, एसडीओ उत्तर वनमंडल ब्यौहारी

Hindi News / Special / अलर्ट : नए ठिकाने की तलाश में हाथियों का झुंड, बनास नदी पार कर पहुंच रहा ब्यौहारी, दस टीमें कर रही निगरानी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.