ईओ और आरओ भर्ती रद्द करने के बाद अब सबकी नजर एसआई भर्ती परीक्षा 2021 पर है। इस भर्ती परीक्षा के बाद से गिरफ्तारियों का दौर लगातार जारी है। अब तक करीब 60 से ज्यादा लोगों को अरेस्ट किया जा चुका है और इनमें से बड़ी संख्या उन लोगों की है जो एसआई बन चुके थे और ट्रेनिंग ले रहे थे। इस परीक्षा को रद्द करने और नहीं करने को लेकर दो पक्ष बन चुके हैं। बड़ी संख्या में लोग चाहते हैं कि परीक्षा रद्द हो और परीक्षा पास कर चुके लोग चाहते हैं कि परीक्षा रद्द ना हो…। इस बीच माना जा रहा है कि परीक्षा का भविष्य दिवाली बात तय हो सकता है। सरकार इसे लेकर हर पहलू का अध्ययन कर रही है।
उल्लेखनीय है कि गहलोत सरकार के समय परीक्षा हुई थी और इसका परिणाम आने के बाद इस साल से ट्रेनिंग शुरू हो गई थी। लेकिन उसके बाद एसओजी को इस परीक्षा में नकल की जानकारी मिली थी और फिर एसओजी ने एक्शन लेना शुरू कर दिया था। इस परीक्षा के भविष्य को लेकर सरकार ने एक कमेटी का गठन भी किया है और बताया जा रहा है कि इस कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सरकार को भी भेज दी है। सरकार ने इस परीक्षा पर अभी अपना फैसला नहीं सुनाया है।