झुंझुनूं शहर के अग्रसेन सर्किल के पास युवक खड़ा था। इसी दौरान काले रंग की गाड़ी में चार युवक सवार होकर आए और अंकित को जबरन गाड़ी में डाल लिया। इसके बाद युवक के साथ चलती गाड़ी में मारपीट की। करीब छह घंटे तक आरोपी युवक को गाड़ी में रखा। अपहरणकर्ताओं ने युवक का अपहरण करने के बाद उसे विभिन्न रास्तों से होते हुए चिड़ावा लेकर आए। चिड़ावा के पास सुनसान जगह पर आरोपी को पटककर चले गए।
झुंझुनू•Oct 16, 2024 / 12:59 pm•
Jitendra
अपह्त युवक अंकित
Hindi News / Special / Kidnapping : प्रेम प्रसंग के चक्कर में दिनदहाड़े युवक का अपहरण