खास खबर

ट्रक के पहिए में फंसकर 50 मीटर घसीटती रही मेडिकल कॉलेज से लौट रही प्रशिक्षू महिला चिकित्सक

मेडिकल कॉलेज चौराहा के पास हुआ हादसा, पूर्व में भी यहां घट चुकी हैं कई घटनाएं

शाहडोलJul 23, 2024 / 12:08 pm

Ramashankar mishra

शहडोल. मेडिकल कॉलेज से ड्यूटी करने के बाद घर जा रही प्रशिक्षु महिला चिकित्सक सडक़ हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षु डॉक्टर सृष्टि सोनी दोपहर करीब 2 बजे ड्यूटी करने के बाद स्कूटी से घर जा रही थी। इसी दौरान मेडिकल कॉलेज चौराहा के पास बुढ़ार की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक टीएन 46 एफ 6369 ने टक्कर मारते हुए स्कूटी को करीब 50 मीटर घसीटते ले गया। स्थानीय लोगों ने ट्रक का पीछे करते हुए किसी तरह रोकने का प्रयास किया जिसके बाद महिला को निकाला गया। महिला के सिर व शरीर में गंभीर चोट आने पर आईसीयू में रखा गया है। जहां हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं घटना की जानकारी लगते ही डायल 100 मौके पर पहुंची। वाहन सहित चालक को हिरासत में ले लिया।

कोयला लेकर कटनी जा रहा था ट्रक
सोहागपुर पुलिस ने बताया कि घटना दोपहर करीब 2 बजे की है। ट्रक में कोयला लोड था, जो आमाडांड से लोड कर कटनी जा रहा था। हादसे के बाद चालक प्रदीप सोनी 45 वर्ष निवासी कटनी भीड़ को देखते हुए भागने का प्रयास किया। जिसे घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने पीछा करते हुए पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। थाना प्रभारी भूपेन्द्रमणि पांडेय ने बताया कि चालक पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

पहले भी हो चुके कई हादसे
मेडिकल कॉलेज चौराहा में यह कोई पहला हादसा नहीं हैं इसके पहले भी यहां कई हादसे हो चुके हैं। जिसमें कई लोगों की जान चुकी है। लगातार हो रहे हादसे के बाद भी यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए जा रहे हैं। वहीं रात में अंधेरा होने के कारण यहां से आवागमन करने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस मार्ग से नेशलन हाइवे सहित मेडिकल कॉलेज व उसके आसपास लगे करीब दो दर्जन से अधिक गांव के लोगों आना जाना होता है। सुरक्षा व्यवस्था न होने के कारण लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं।

Hindi News / Special / ट्रक के पहिए में फंसकर 50 मीटर घसीटती रही मेडिकल कॉलेज से लौट रही प्रशिक्षू महिला चिकित्सक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.