खास खबर

नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते निरस्त रहेंगी 72 ट्रेनें, परेशानी से बचने जानकारी लेकर करें यात्रा

मालखेड़ी-महादेवखेड़ी के बीच रेल लाइन दोहरीकरण का चल रहा कार्य, जल्द चालू होनी है लाइन

सागरJun 13, 2024 / 01:07 pm

sachendra tiwari

फाइल फोटो

बीना. जबलपुर एवं भोपाल मंडल की मालखेड़ी-महादेवखेड़ी स्टेशनों के बीच रेल लाइन दोहरीकरण कार्य किया जा रहा है यह लाइन जल्द चालू किया जाना है। इसके पहले रेलवे यहां पर नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य करेगी, जिसके कारण 72 ट्रेनों को अलग-अलग दिनों में निरस्त किया गया है। इतनी बड़ी संख्या में ट्रेन निरस्त होने से रेल यातायात प्रभावित होगा। जिसके कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
निरस्त की गई ट्रेन
रेलवे ने 19341 नागदा-बीना एक्सप्रेस को 12 जून से 10 जुलाई तक निरस्त किया है। इसके अलावा 19342 बीना-नागदा एक्सप्रेस 13 जून से 10 जुलाई, 19421 अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस 16 जून से 7 जुलाई, 19422 पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस 18 जून से 9 जुलाई, 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस 19 जून से 3 जुलाई, 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस 22 जून से 6 जुलाई, 09343 डॉ. आंबेडकर नगर-पटना एक्सप्रेस 20 से 27 जून, 09344 पटना-डॉ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस 21 से 28 जून, 22911 इंदौर-हावड़ा एक्सप्रेस 27 जून से 9 जुलाई, 22912 हावड़ा-इंदौर एक्सप्रेस 29 जून से 11 जुलाई, 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस 5 से 9 जुलाई, 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस 6 जून से 10 जुलाई, 19091 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस 1 से 8 जुलाई, 19092 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 2 से 9 जुलाई, 09493 अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस 23 से 30 जून, 09494 पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस 25 जून से 2 जुलाई, 19608 अजमेर-कोलकाता एक्सप्रेस 17 जून से 8 जुलाई, 19607 कोलकाता-अजमेर एक्सप्रेस 20 जून से 11 जुलाई, 20971 उदयपुर सिटी-शालीमार 29 जून से 6 जुलाई, 20972 शालीमार-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस 30 जून से 7 जुलाई, 20471 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस 16 जून से 7 जुलाई, 20472 पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस 19 जून से 10 जुलाई, 18009 सांतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस 21 जून से 5 जुलाई, 18010 अजमेर-सांतरागाछी एक्सप्रेस 23 जून से 7 जुलाई, 22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस 29 जून से 6 जुलाई, 22829 भुज-शालीमार एक्सप्रेस 2 से 9 जुलाई, 18573 विशाखापट्टनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस 27 जून से 4 जुलाई, 18574 भगत की कोठी-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस 29 जून से 6 जुलाई, 20807 विशाखापट्टनम-अमृतसर एक्सप्रेस 5 से 9 जुलाई, 20808 अमृतसर-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस 6 से 10 जुलाई, 08475 पुरी-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 14 से 28 जून, 08476 निजामुद्दीन-पुरी एक्सप्रेस 15 से 29 जून, 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस 24 जून से 8 जुलाई, 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस 26 जून 10 जुलाई, 13423 भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस 27 जून से 4 जुलाई, 13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस 29 जून से 6 जुलाई, 15559 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस 3 जुलाई, 15560 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस 5 जुलाई, 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 14 जून से 9 जुलाई, 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 16 जून से 11 जुलाई, 18207 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस 1 से 8 जुलाई, 18208 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस 2 से 9 जुलाई, 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस 30 जून से 7 जुलाई, 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस 1 से 8 जुलाई, 12549 दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस 9 जुलाई, 12450 उधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस 11 जुलाई, 20847 दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस 3 जुलाई, 20848 उधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस 5 जुलाई, 22867 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 5 से 9 जुलाई, 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस 6 से 10 जुलाई, 22408 हजरत निजामुद्दीन-अंबिकापुर एक्सप्रेस 9 जुलाई, 22407 अंबिकापुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 11 जुलाई, 01885 बीना-दमोह एक्सप्रेस 12 जून से 10 जुलाई, 01886 दमोह-बीना एक्सप्रेस 13 जून से 11 जुलाई, 11271 इटारसी-भोपाल एक्सप्रेस, 16 जून से 10 जुलाई, 11272 बिलासपुर-इटारसी एक्सप्रेस 16 जून से 10 जुलाई, 06603 बीना-कटनी मुड़वारा एक्सप्रेस 16 जून से 10 जुलाई, 06604 कटनी मुड़वारा-बीना एक्सप्रेस 16 जून से 10 जुलाई, 11703 रीवा-डॉ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस 18 जून से 9 जुलाई, 11704 डॉ. आंबेडकर नगर-रीवा एक्सप्रेस 19 जून से 10 जुलाई, 22165 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस 22 जून से 10 जुलाई, 22166 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस 25 जून से 11 जुलाई, 22167 सिंगरौली-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 23 जून से 7 जुलाई, 22168 हजरत निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस 24 जून से 8 जुलाई, 22161 भोपाल-दमोह एक्सप्रेस 25 जून से 10 जुलाई, 22162 दमोह-भोपाल एक्सप्रेस 26 जून से 11 जुलाई, 22169 रानी कमलापति-संतरागाछी एक्सप्रेस 3 से 10 जुलाई, 22170 सांतरागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस 4 से 11 जुलाई, 09817 कोटा-दानापुर एक्सप्रेस 22 से 29 जून, 09818 दानापुर-कोटा एक्सप्रेस 23 से 30 जून, 06607 बीना-गुना एक्सप्रेस 12 जून से 10 जुलाई, 06608 गुना-बीना एक्सप्रेस 12 जून से 10 जुलाई तक निरस्त रहेगी।

Hindi News / Special / नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते निरस्त रहेंगी 72 ट्रेनें, परेशानी से बचने जानकारी लेकर करें यात्रा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.