scriptwedding: जाने कब-कब है वर्ष 2024 में विवाह के शुभ मुहूर्त | 69 auspicious times for marriage in the year 2024 | Patrika News
पाली

wedding: जाने कब-कब है वर्ष 2024 में विवाह के शुभ मुहूर्त

वर्ष 2024 में विवाह के 69 मुहूर्त, दो माह तारे रहेंगे अस्त, तारे अस्त होने से करीब दो माह नहीं हैं विवाह मुहूर्त, 16 जुलाई से लग जाएगा चातुर्मास।

पालीDec 18, 2023 / 10:26 am

Rajeev

wedding: जाने कब-कब है वर्ष 2024 में विवाह के शुभ मुहूर्त

wedding: जाने कब-कब है वर्ष 2024 में विवाह के शुभ मुहूर्त

आगामी वर्ष 2024 में 23 अप्रेल के बाद व मई-जून में विवाह के लिए कोई शुभ मुहूर्त नहीं हैं। 16 जुलाई को देवशयनी एकादशी के बाद चातुर्मास लगने के चलते फिर नवम्बर तक विवाहों पर विराम लग जाएगा। नए साल में कुल 69 दिन विवाह सहित अन्य मांगलिक कार्य किए जा सकते हैं। ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण शास्त्री के अनुसार वर्ष 2024 में 30 अप्रेल को शुक्र तारा अस्त हो जाएगा। इसके बाद 7 मई को गुरु का तारा अस्त हो जाएगा। तारा अस्त होने के दौरान विवाह नहीं होंगे।

16 जुलाई को देवशयनी एकादशी
16 जुलाई को देवशयनी एकादशी है। चातुर्मास के चलते 16 जुलाई से 12 नवंबर तक भी विवाह नहीं होंगे। इसके अलावा 15 मार्च से 16 अप्रेल के बीच मीन राशि की संक्रांति होने के कारण खरमास रहेगा और विवाह इस दौरान नहीं हो सकेंगे।
ग्रह अस्त होने पर नहीं बनता विवाह मुहूर्त
पंज्योतिषाचायोZं के अनुसार विवाह के लग्न मुहूर्त देखते समय गुरु, सूर्य व चन्द्र ग्रह अच्छी स्थिति में होना जरूरी होता है। इनमें से एक भी ग्रह अस्त होने या खराब स्थिति में होने पर विवाह का मुहूर्त नहीं बनता। ये ग्रह विवाह के कारक माने जाते है। यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में गुरु व शुक्र ग्रह मजबूत हैं तो जल्द शादी के योग बनते हैं। इन दोनों ग्रहों के कमजोर होने पर विवाह में बाधा आती है। हिंदू पंचांग के अनुसार वर्ष 2024 में 30 अप्रेल से 28 जून के बीच शुक्र ग्रह अस्त होंगे। इस काल में विवाह नहीं होंगे।

नए साल में विवाह मुहूर्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो