खास खबर

कार की डिक्की में छिपाकर ले जा रहे थे, 39.646 किलो डोडा चूरा पकड़ा

प्लास्टिक के कट्टों को कार से नीचे उतार कर खोला गया। इनमें अफीम डोडा चूरा भरा था। इनका मौके पर वजन किया तो यह 39.646 किलोग्राम पाया गया।

बारांDec 02, 2024 / 04:47 pm

mukesh gour

प्लास्टिक के कट्टों को कार से नीचे उतार कर खोला गया। इनमें अफीम डोडा चूरा भरा था। इनका मौके पर वजन किया तो यह 39.646 किलोग्राम पाया गया।

पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, कार भी जब्त की

smuggling news : छबड़ा. पुलिस ने रविवार को कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से लगभग चालीस किलो डोडा चूरा बरामद कर घटना में प्रयुक्त एक कार को भी जब्त किया है।
सीआई राजेश कुमार खटाना के अनुसार गश्त के दौरान चावलखेडी तिराहा से कुछ आगे छीपाबडोद रोड की और से सफेद रंग की एक कार आती दिखाई दी। उसके चालक ने पुलिस टीम को देख यकायक कार को ईंट भट्टों की ओर कच्चे रास्ते से होते हुए रोड से उतार कर भागने का प्रयास किया। संदेह होने पर पुलिस टीम ने कार का पीछा कर पुलिस वाहन कार के आगे लगाकर रोका। कार में बैठे दो लोगों को डिटेन कर कार से बाहर निकाल कर नाम पता पूछा तो कार चालक ने अपना नाम सतलाप ङ्क्षसह (34) पुत्र गुलजार निवासी घरसोंदी थाना छीनोल जिला ग्वालियर बताया तथा। पास की सीट पर बैठे दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम चैन उर्फ बंटी पुत्र छीतरलाल निवासी कुण्डी होना बताया।
तलाशी में पता चला कि पिछली सीट पर प्लास्टिक के दो सफेद कट्टों, कार की डिक्की में भी प्लास्टिक के दो सफेद कट्टों में पदार्थ भरा मिला। इसके बारे में पूछा गया तो दोनों व्यक्तियों ने कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया। इस पर उक्त चारों प्लास्टिक के कट्टों को कार से नीचे उतार कर खोला गया। इनमें अफीम डोडा चूरा भरा था। इनका मौके पर वजन किया तो यह 39.646 किलोग्राम पाया गया। इस पर पुलिस ने दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर डोडा चूरा व घटना में प्रयुक्त कार को जब्त किया। आरोपी सतपाल व चैन उर्फ बंटी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर जांच छीपाबडौद थानाधिकारी को सौंप दी है।

Hindi News / Special / कार की डिक्की में छिपाकर ले जा रहे थे, 39.646 किलो डोडा चूरा पकड़ा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.