सोनीपत

जब तक मांगें नहीं मानी जाती तब तक बंद रहेंगे स्कूल

भिवानी क्षेत्र के निजी स्कूल संचालकों ने नियम 134 ए के तहत सोमवार को अपनी शिक्षण सस्थाएं बंद रखी

सोनीपतMay 10, 2016 / 02:05 pm

युवराज सिंह

134 A school closed

भिवानी। क्षेत्र के निजी स्कूल संचालकों ने नियम 134 ए के तहत सोमवार को अपनी शिक्षण सस्थाएं बंद रखी। निजी स्कूल संचालकों का कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगो को नही मान लेती वे अनिश्चित काल के लिए अपने स्कूलों को विरोध में बंद रखेगें। उधर निजी स्कूल संचालकों की अनिश्चित कालीन हड़ताल के बारे में निजी स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों के अभिभावक भी खासे परेशान हैं।

अभिभावकों का कहना है कि यह मामला सरकार और निजी स्कूल संचालकों के बीच का है लेकिन बच्चों की पढ़ाई का कार्य क्यों बाधित किया जा रहा है। जो बच्चे अपनी फीस पूरी देते हैं उन्हे भी नियम 134 ए के तहत सजा मिल रही है। अभिभावक दबी जुबान से कहते हैं कि निजी स्कूल संचालक बहुत अधिक फीस लेने के बावजूद भी हड़ताल कर उनकी पढ़ाई बाधित कर रहे हैं जो कि सरासर गलत है।

अभिभावकों का यह भी कहना है कि सरकार को निजी स्कूल संचालकों की मनमानी पर लगाम लगानी चाहिए। क्षेत्र के स्कूल संचालकों ने सोमवार को अपनी शिक्षण सस्ंथाए अनिश्चित काल के लिए बंद रखते हुए कहा कि उनकी अब सरकार के साथ आरपार की लड़ाई होगी। संचालकों का कहना है कि सरकार उन्हे नियम 134 ए के तहत पिछले वर्षों में निशुल्क पढ़ाए गए बच्चों की सारी फीस दे तभी जाकर वे अपनी शिक्षण संस्थाएं खोलेगें।

Hindi News / Sonipat / जब तक मांगें नहीं मानी जाती तब तक बंद रहेंगे स्कूल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.