सोनभद्र

खनन क्षेत्र में घटनाएं तो होती रहती हैं पर इस हादसे को शायद ही कोई भूल पाएगा

खनन क्षेत्र में कई घटनाएं प्रायः देखने व सुनने को मिलती हैं…

सोनभद्रJan 24, 2018 / 01:07 pm

ज्योति मिनी

खनन क्षेत्र में घटनाएं तो होती रहती हैं पर इस हादसे को शायद ही कोई भूल पाएगा

सोनभद्र. खनन क्षेत्र में कई घटनाएं प्रायः देखने व सुनने को मिलती हैं, ऐसी ही एक घटना ने प्रत्यक्ष दर्शियों को आज स्तब्ध कर दिया। जिसे देखने के बाद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए।
बिल्ली मारकुण्डी खनन क्षेत्र के डाला काशी मोड़ स्थित एक क्रसर प्लांट पर टीपर से पत्थर गिराते समय टीपर का बॉडी विद्युत तार की चपेट में आ गया, जिससे चालक की सांसें धम सी गयी और वो गम्भीर रूप से घायल हो गया व वाहन का टायर जलकर खाक हो गया। प्लांट पर मौजूद कर्मियों द्वारा करेंट की चपेट आए घायल टीपर चालक उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जंहा से डाक्टर द्वारा प्रथम उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए दूसरी जहग भेज दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार की सुबह पत्थल खदान से क्रसर प्लांट पर बोल्डर गिराने गया टीपर चालक बुद्धन उम्र 28 वर्ष पुत्र जगदीश निवासी पतगढी़ डग में न गिराकर पत्थर स्टॉक में गिराने के लिए ज्यों ही प्रेसर ट्रॉली को उठाया की ट्राली हाई विद्युत तार में सट कर रूकने लगा। जिसे देखने चालक निचे उतरने लगा कि, गेट पर हाथ पड़ते ही वह करेंट की चपेट में आ गया किसी तरह मौजूद लोगों ने चालक को बाहर किया व वाहन में लगी आग को पानी के बौछार से बूझा दिया गया। तब तक टीपर के पांच टायर जलकर नष्ट हो गए।
 

जलती लालटेन में किरोसिन भरते समय युवती झुलसी, वाराणसी रेफर

बीजपुर थानाक्षेत्र के चेतवा में शाम ले वक्त जलती लालटेन में किरोसिन तेल भरते समय अचानक लग गई। आग की चपेट में आकर एक युवती झुलस गई। इसके अलावा बगल में रखा किरोसिन का डिब्बा भी पकड़ लिया। जिससे लपट और भी भयावह हो गई। उसकी चपेट में आई युवती बुरी तरह से झुलस गईय़ आनन-फानन में परिजनों ने आग पर काबू पाने के पश्चात एनटीपीसी चिकित्सालय रिहंद में भर्ती करवाया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के पश्चात उसे गम्भीरावस्था में बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया। पुलिस को मिले चिकित्सकीय मेमो के आधार पर मामले के छानबीन में जुट गई है। खबर के अनुसार, रीना देवी पत्नी लालबहादुर जायसवाल उम्र 26 अपने घर चेतवां जरहा में शाम को खाना बनाने की तैयारी कर रही थी कि, अचानक घटना घट गई।
input- जिंतेद्र गुप्ता

 

Hindi News / Sonbhadra / खनन क्षेत्र में घटनाएं तो होती रहती हैं पर इस हादसे को शायद ही कोई भूल पाएगा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.