जल विद्युत् निगम के अधीक्षण अभियन्ता शैलेष सिंह ने बताया कि आज दोपहर 3 बजे तक जलस्तर 867.30 फीट तक पहुंचा है।अभी जलस्तर बांध की जलधारण क्षमता 870 फीट से 2.70 फीट दूर है। 871 फीट तक जलस्तर पहुंचने के बाद ही बांध के फाटक खोले जायेंगे।अधीक्षण अभियंता ने बताया कि बांध के कैचमेंट एरिया छत्तीसगढ़ व मध्यप्रदेश में बीते 2 दिनों से कम हो रही बारिश से बांध का जलस्तर अब धीमी गति से बढ़ रहा है।