scriptमानव रहित रेलवे क्रॉसिंग बंद करने को लेकर छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन | Student Protest against To stop unmanned railway crossing | Patrika News
सोनभद्र

मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग बंद करने को लेकर छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन

15 किलोमीटर दूर से घूमकर स्कूल आना पड़ेगा

सोनभद्रSep 28, 2018 / 04:48 pm

sarveshwari Mishra

सोनभद्र. करमा थाना क्षेत्र के खैराही रेलवे स्टेशन चुनार-चोपन मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग बंद करने पर स्कूली छात्रों और ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। छात्रों का कहना है कि 15 किलोमीटर दूर से घूमकर स्कूल आना पड़ेगा।
बता दें कि चुनार – चोपन रेल मार्ग पर फाटक संख्या 28 सी (खैराही) है मानव रहित रेलवे क्रासिंग भूमिगत मार्ग निर्माण कार्य हेतु 24 सितंबर से 23 मार्च 2019 तक बंद रहेगा। मानव रहित रेलवे क्रासिंग बन्द होने से खैराही आने के लिए 15 किलोमीटर घूमना पड़ेगा। मौके पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों को समझाने में जुटी।

Hindi News/ Sonbhadra / मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग बंद करने को लेकर छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन

ट्रेंडिंग वीडियो