15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जाति प्रमाण पत्र के नाम पर हो रहा मानसिक उत्पीड़न

सपा विधायक रूबी प्रसाद ने कहा कि इसकी आड़ में राजनीतिक प्रतिद्वन्दी उनकी हत्या तक कराना चाहते हैं 

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sarweshwari Mishra

Jul 13, 2016

Mla Ruby Prasad

Mla Ruby Prasad

सोनभद्र.
फर्जी जाति प्रमाण पत्र मामले में फंसी दुद्धी विधानसभा क्षेत्र से सपा की मौजूदा विधायक रूबी प्रसाद ने पूरे मामले को सरासर गलत बताया है। कहा कि जाति प्रमाण पत्र के नाम पर उनका और उनके परिवार का मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसकी आड़ में राजनीतिक प्रतिद्वन्दी उनकी हत्या तक कराना चाहते हैं।

इसी नियत से हाल में ही उनकी गाड़ी को ट्रक ने धक्का मारा था। गौरतलब है कि बीते दिनों मिर्ज़ापुर जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र में एक ट्रक ने उनकी गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी थी। जिसमे विधायक रूबी प्रसाद बाल-बाल बच गई थीं।

रूबी प्रसाद ने कहा कि वह दलित परिवार की महिला हैं। ऐसे में उनकी छवि बिगाड़ने के लिए उन्हें परेशान किया जा रहा है। उनका जाति प्रमाण पत्र वर्षों पुराना है और उन्होंने उस दौरान कभी नहीं सोचा था कि वह कभी राजनीति में आएंगी।

फिर ऐसे में किसी दूसरे के नाम पर फर्जी प्रमाण पत्र बनवाने का कोई मतलब ही नहीं बनता। कहा कि जिस रूबी देवी और सुबोध राम के नाम पर उन्हें जोड़कर फर्जी प्रमाण पत्र की बात कही जा रही है, आखिरकार वो कौन हैं? उन्हें सामने लाकर आमने सामने पूछताछ होनी चाहिए, ताकि सच्चाई का पता चल सके।

ये भी पढ़ें

image