उन्होंने कहा कि जब वह सरकार में थे, तब 20 से 25 साल से बंद पड़ी कनहर परियोजना को शुरू किया था। जो आदिवासी बेघर हो गए थे, उनके लिए घर की व्यवस्था की थी, लेकिन अब आदिवासियों के साथ न्याय नहीं हुआ है। योगी सरकार पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि नौकरशाही किसी के कब्जे में नहीं है। विधानसभा में भी मैन मुख्यमंत्री को भी इससे अवगत कराया था। इसकी वजह से यहां विकास का काम नहीं हुआ है। बिजली की कीमत इतनी बढ़ गई है कि हम जैसे लोगों को दिक्कत हो रही है तो गरीबों का क्या हाल होगा।
ये भी पढ़ें- कथावाचक देवकीनंदन समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, छेड़छाड़ व मारपीट के लगे गंभीर आरोप 2022 चुनाव के लिए कहा यह- उन्होंने 2022 के चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के साथ तालमेल बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि हम नेताजी (मुलायम सिंह यादव) के साथ पहले भी थे और हमेशा रहेंगे। चुनाव के लिए हमारी प्राथमिकता समाजवादी पार्टी है। पार्टी से तालमेल बिठाएंगे। सीटों की संख्या पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जब सरकार में रहेंगे, तो सीटें तो रहेंगी ही। सरकार में रहते हुए सबको संतुष्ट करेंगे।
खनन हादसे पर कहा यह- शिवपाल यादव ने इस दौरान सोनभद्र में खनन हादसे में मृतक के परिजनों को ₹50 लाख की आर्थिक मदद और घायलों को 25 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने की मांग की। हादसे के लिए सरकार व खदान मालिक को जिम्मेदार ठहराया साथ ही जल्द से जल्द जांच कर कार्यवाही करने की बात कही।
ये भी पढ़ें- योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, सीएए हिंसा के 22 प्रदर्शनकारियों के घर के बाहर कुर्की का नोटिस चस्पा, मचा हड़कंप तो दंगा बंद हो जाएगा- दिल्ली दंगे को लेकर उन्होंने बताया कि सीएए कानून न तो देश हित में है और ना ही समाज हित में है। उसकी वजह से दंगा हो रहा है। और दंगा करने वाले न पकड़े जा रहे हैं और ना ही उनके खिलाफ कार्रवाई हो रही है। यदि उनके खिलाफ कार्यवाही हो तो दंगा बंद हो जाएगा।