14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोनभद्र

Sonbhadra: अंबेडकर जयंती पर दुद्धी विधानसभा में निकाली गयी शोभायात्रा

सोनभद्र में अंबेडकर जयंती पर दुद्धी विधानसभा क्षेत्र में संविधान निर्माता बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। शोभायात्रा एनटीपीसी स्वागत द्वार से चलकर बभनी इलाके में समाप्त हुई। हाथों में झंडा लिए और अंबेडकर की झांकी सजाकर बाबा साहब के नारे लगाते हुए बच्चे बड़े बुजुर्ग डीजे पर नाचते और गाते नजर आए।

Google source verification

बसपा के पूर्व दुद्धी विधानसभा अध्यक्ष बद्री प्रसाद ने बताया कि भारत की स्वतंत्रता के बाद देश के संविधान के निर्माण में बाबा साहब के अमूल्य योगदान को देखते हुए प्रतिवर्ष 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती मनाई जाती है। हम लोग बाबाजी के उद्देश्य और कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं की सभी लोग जागरूक हो और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाये और सभी लोगों से उन्होंने अनुरोध किया कि शाम के वक्त अपने घर पर जहां भी रहे काम से कम एक दीपक जरूर जलाएं। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान निर्माण में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान रहा है।