सोनभद्र

लगातार भारी बारिश से लबालब हुआ ओबरा डैम, छोड़ा गया 5269 क्यूसेक पानी, नदी किनारे अलर्ट जारी

चार प्रदेश से जुड़ने वाले जिले सोनभद्र में रिहंद बांध और ओबरा बांध स्थित है। लगातार भारी बारिश के चलते ओबरा डैम के दो फाटकों को खोल दिया गया है। डैम के अचानक खोले जाने से लोगों में नाराजगी भी जाहिर की है। डैम का जल स्तर 193.24 रेडियस लेवल पहुंच चुका था।

सोनभद्रAug 27, 2024 / 04:06 pm

Prateek Pandey

ओबरा डैम का जल स्तर अधिकतम स्तर के पास पहुंच गया है। बांध की सुरक्षा को देखते हुए दो फाटक 6 और 8 खोलकर पानी को बाहर निकाला जा रहा है साथ ही सोन नदी के तटवर्ती क्षेत्रों में अलर्ट भी जारी किया गया है।

निचले क्षेत्रों में देर रात की गई अनाउंसमेंट

ओबरा डैम से पानी छोड़े जाने के पहले डैम प्रशासन की ओर से रात में पूरे क्षेत्र में अनाउंसमेंट कर रेणुका नदी के आसपास रहने वालों को नदी में ना जाने की अपील की गई। डैम का जलस्तर 193.24 रेडियस लेवल पहुंच जाने के बाद प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर दो फाटक खोलकर जल निकालने की प्रक्रिया शुरू की। प्रशासन ने ऐतिहात के रुप में लोगों को अपने सामानों को सुरक्षित करने की अपील भी की।
यह भी पढ़ें

यहां तो कोतवाली पर ही चल गया बुलडोजर, SDM और CO में तीखी झड़प, देखें वीडियो

सोनभद्र के साथ ही साथ मध्य प्रदेश और आसपास के इलाकों में हुई बारिश ने ओबरा डैम का जलस्तर अधिकतम लेवल के पास पहुंच गया था। फिलहाल निकासी के बाद डैम का जलस्तर 193 मीटर पर स्थिर बना हुआ है। बांध इंजीनियरों ने सुरक्षा के लिहाज से सोमवार देर रात डैम के दो फाटकों को पांच फीट खोलकर पानी को बाहर निकाला। यह जलस्तर अधिकतम जलस्तर यानी 193.24 मीटर से केवल 19 सेंटीमीटर कम है।
यह भी पढ़ें

उत्तर प्रदेश में खुलने वाला है नौकरी का पिटारा, होगी 10684 ECCE एजुकेटर की भर्ती

ओबरा डैम से छोड़ा गया 5269 क्यूसेक पानी

आपको बता दें कि सोन नदी के तटवर्ती क्षेत्रों में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। ओबरा डैम के अवर अभियंता विनोद कुमार ने मीडिया को जानकारी दी कि सोमवार देर रात 12ः24 पर ओबरा डैम का 8 नंबर फाटक और बाद में सुबह 2ः34 पर 6 नंबर फाटक को पांच फीट खोला गया। दोनों फाटकों से लगभग 5269 क्यूसेक पानी छोड़ा जा गया।

Hindi News / Sonbhadra / लगातार भारी बारिश से लबालब हुआ ओबरा डैम, छोड़ा गया 5269 क्यूसेक पानी, नदी किनारे अलर्ट जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.