सोनभद्र

फेसबुक पर रोहन बन साहजेब ने हिंदू लड़की से की शादी , असलियत खुली तो देने लगा धर्म परिवर्तन का दबाव

लड़की सोनभद्र के राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली है। उसने बताया, ”साल 2018 में फेसबुक पर मुझे रोहन राय नाम से एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी। मैंने उसे एक्सेप्ट कर लिया। इसके बाद रोहन से मेरी चैटिंग होने लगी और हम बातें भी करने लगे। फेसबुक चैटिंग के जरिए ही हम दोनों करीब आने लगे।

सोनभद्रMar 02, 2024 / 06:51 pm

anoop shukla

फेसबुक पर रोहन बन साहजेब ने हिंदू लड़की से की शादी , असलियत खुली तो देने लगा धर्म परिवर्तन का दबाव

लव जिहाद का हैरान करने वाला मामला सामने आया है, पहले सोशल मीडिया के माध्यम से पहचान छिपाकर युवती से दोस्ती की। फिर मंदिर में जाकर शादी रचाई। सच्चाई सामने आई तो युवती पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव देने लगा। मामला सदर कोतवाली क्षेत्र का है। पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
सदर कोतवाली में दी गई तहरीर में पीड़िता ने बताया कि उसे फेसबुक पर रोहन राय के नाम से फ्रेंड रिक्वेस्ट आया। फेसबुक के माध्यम से ही दोनों में दोस्ती हुई और फिर प्रेम हो गया। बाद में दोनों ने मंदिर में जाकर शादी रचा ली। उसे दो बच्चे भी हो गए। तब पता चला कि रोहन का असली नाम साहजेब है। पीड़िता के मुताबिक आरोपी उस पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव देने लगा। दहेज की मांग को लेकर आए दिन उसे प्रताड़ित करता था।
बात न मानने पर जान से मारने की धमकी देने लगा। विवश होकर उसने गत 28 फरवरी को सदर थाने में प्रार्थना पत्र दिया। पुलिस ने दहेज उत्पीड़न, धर्म परिवर्तन का दबाव देने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया। सदर कोतवाल सत्येंद्र राय ने बताया कि शुक्रवार को आरोपी चुर्क के वार्ड नंबर एक निवासी साहजेब को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के बाद उसे कोर्ट के लिए चालान कर दिया गया।

Hindi News / Sonbhadra / फेसबुक पर रोहन बन साहजेब ने हिंदू लड़की से की शादी , असलियत खुली तो देने लगा धर्म परिवर्तन का दबाव

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.