प्रयागराज के खीरी कस्बे में सोमवार को चचेरी बहन के साथ छेडख़ानी के विरोध पर परमानंद इंटर कॉलेज के बाहर दबंग युवकों ने भाई सत्यम शर्मा को पीट-पीटकर मार डाला। परिजनों का आरोप है कि पुलिस से पहले भी छेडख़ानी की शिकायत की गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसके बाद मनबढ़ युवकों ने बहन के सामने ही भाई को मार डाला। पूरी घटना के बाद आम आदमी पार्टी के काशी प्रांत प्रभारी और हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता पवन तिवारी ने सरकार पर निधाना साधा। कहा कि सरकार घटना की निष्पक्ष जांच कराए। परिवार को सुरक्षा दे। साथ ही दोषी एसीपी और डीसीपी पर कार्रवाई सुनिश्चत कराए। जिससे दोबारा ऐसी घटनाएं न होने पाए।