परिजनों के अनुसार वह किडनी की रोग से पीड़ित थे और एक सप्ताह पहले पीलिया व बुखार होने की वजह से लखनऊ पीजीआई में उन्हें भर्ती कराया गया था। भूतपूर्व विधायक के निधन की खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र में व बसपा कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई। श्री जैसल मूल रूप से हरहुआ जिला वाराणसी के रहने वाले थे और 1982 में राजकीय सीमेंट फैक्ट्री चुर्क में बतौर क्लर्क नियुक्त हुए थे।
यही पर उन्होंने बसपा से राजनीति शुरू की और वर्ष 2007 में बसपा के टिकट पर रॉबर्ट्सगंज विधानसभा से विधायक चुने गए थे।