एक हज़ार मेगावाट की अनपरा डी प्लांट की यूनिट नम्बर 7 के टरबाइन जनरेटर में बुधवार की अपराह्न अचानक तेज ब्लास्ट के साथ आग लग जाने से पूरे परियोजना में हड़कंप मच गया है। देखते ही देखते तेज आग भड़क उठी जिससे टरबाइन जल कर ख़ाक हो गयी । आग की लपटें इतनी तेज उठी कि प्लांट की ऊपरी सतह बादल में धुआं ही धुआं मंडराने लगा। अनपरा की यूनिट में आग लगने से उठते धुएं को देख आसपास को लोग दहशत में आ गए। विभाग ने आसपास की अनपरा क्षेत्र की बिजली आपूर्ति ठप कर दी है।
प्लांट में अफरा तफरी के माहौल में दमकल कर्मी आग बुझने के प्रयास में जुट गये लेकिन अन्दर टरबाइनों के फटने का डर बना रहा घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया हैं । आग से जहां करोड़ो की क्षति बतायी जा रही है, वहीं 7वीं इकाई बहाल करने में महीनों का समय लग सकता हैं ।