कांग्रेस का प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय यूपी में भारत जोड़ो यात्रा की अगवाई कर रहे हैं। सोमवार को भारत जोड़ो यात्रा सोनभद्र पहुंची। वहां पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया।
यह भी पढ़ें
गृहमंत्री राजनाथ सिंह भाभी के अंतिम संस्कार में वाराणसी पहुंचे, तवांग मुद्दे पर बात करने से बचते रहे
“राहुल गांधी नफरत की राजनीति को खत्म करना चाहते हैं” अजय राय ने कहा, “बीजेपी ने भारत में नफरत की राजनीति पैदा कर दी है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भारत को जोड़ने के लिए प्रतिदिन 100 किमी की पैदल यात्रा कर रहे हैं। लोग बड़ी संख्या में सड़क पर उतरकर उनका स्वागत कर रहे हैं। भारत जोड़ो यात्रा को बड़े स्तर पर जन-समर्थन मिल रहा है।” “अमेठी कांग्रेसियों का रहा है गढ़” कांग्रेस नेता अजय राय ने कहा, “अमेठी हमेशा से कांग्रेसियों का गढ़ रहा है। कांग्रेस की शासन में अमेठी में कई कारखाने लगाए गए, लेकिन अब वें सब बंद हैं। 2024 लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे।”