सिवान। जिले के दरौली थानाक्षेत्र के सरहरा पंचायत में फसल काटने के विवाद में एक किसान की हत्या कर दी गई। मृतक किसान राम विलास का पट्टीदार से कई सालों से भूमि को लेकर विवाद चल रहा था। जिस क्रम में राम विलास बीते दिन खेत में धान की फसल काट रहे थे, तभी पट्टीदार ने आकर रामविलास को मना किया जिसका उन्होंने विरोध जताया तो गोली मार दी, जिससे किसान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही दरौली थानाध्यक्ष वीरेंद्र राम, गुठनी थानाध्यक्ष निर्भय कुमार राय, आरक्षी निरीक्षक अभिनंदन मंडल तथा मैरवा थानाध्यक्ष राम एकबाल प्रसाद ने घटना स्थल पर पहुंच कर जांच की तथा शव को पंचनामा तैयार करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक के पट्टीदारों से पिछले 10 सालों से भूमि विवाद का मामला चल रहा था।इस घटना से गांव में तनाव व्याप्त है, घटना के बाद पुलिस गांव में कैंप कर रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए लॉगिन करें mp.patrika.com