सीतापुर

हरी साड़ीवालियों के हंगामेदार प्रदर्शन से जिला प्रशासन में हड़कंप, देखें वीडियो

आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों ने आज बड़े हंगामेदार अंदाज
में सीतापुर विकास भवन परिसर के धरना स्थल पर सरकार पर हमला बोला।

सीतापुरAug 16, 2016 / 10:49 pm

Abhishek Gupta

Women Protest

सीतापुर। आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों ने आज बड़े हंगामेदार अंदाज में सीतापुर विकास भवन परिसर के धरना स्थल पर सरकार पर हमला बोला। इस दौरान जिलेभर की कई सैकड़ा कार्यकर्तियों ने एक पोशाक में आकर काफी मजबूती से अपनी मांगे रखीं। कार्यकर्तियों के इस अंदाज से पूरा का पूरा विकास भवन परिसर लगभग ठहर सा गया और सभी रास्तों पर जाम जैसे हालात बन गए।
जानकारी हो कि आज सुबह करीब 11 बजे काफी तादाद में आक्रोशित आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों ने विकास भवन के धरना स्थल पर डेरा जमा दिया। कार्यकर्तियों ने यहीं से जिला प्रशासन से अपनी मांग रखी। जिसमें मानदेय बढ़ाने, स्थानांतरण किये जाने के अलावा और भी कई मांगों को प्रमुखता से रखा गया। जिलाधिकारी के आज महमूदाबाद दौरे को लेकर कार्यकर्तियों के प्रतिनिधि मंडल से किसी भी अधिकारी की बात नहीं हो पा रही थी। जैसे जैसे वक्त बढ़ रहा था वैसे वैसे कार्यकर्तियों की संख्या में तो इजाफा हो ही रहा था। साथ ही प्रदर्शन भी उग्र होता जा रहा था। वहीं कुछ ही देर में कार्यकर्तियों का दायरा धरना स्थल से लगाकर विकास भवन कार्यालय और रजिस्ट्री कार्यालय तक बढ़ता जा रहा था।
काफी वक्त प्रदर्शन को बीत जाने के बाद उच्चाधिकारियों ने प्रदर्शनकारी कार्यकर्तियों के प्रतिनिधि मंडल को बात करने के लिए आमंत्रित किया। अधिकारियों से वार्ता के बाद प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि मानदेय बढ़ने पर फैसला शासन को लेना है, शेष सभी मांगे मान ली गयी हैं। इस बात की जानकारी लगते ही सभी कार्यकर्तियों में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी। लेकिन पूरे प्रदर्शन के दौरान विकास भवन परिसर में हंगामा मचा रहा।

Hindi News / Sitapur / हरी साड़ीवालियों के हंगामेदार प्रदर्शन से जिला प्रशासन में हड़कंप, देखें वीडियो

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.