सीतापुर

सूफी संत टक्करी बाबा की मजार पर माथा टेकने से दूर होते हैं कष्ट, इंदिरा से लेकर मुलायम तक यहां लगा चुके हैं हाजिरी

– UP Travel Guide : बिसवां में चुनावी जनसभा से पहले दरगाह पर फूल की चादर पेश करते हैं सभी राजनेता- दिसंबर में बाबा की मजार पर लगता है उर्स का विशाल मेला- पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, विश्वनाथ प्रताप सिंह, हेमवती नंदन बहुगुणा और पहलवान दारा सिंह यहां कर चुके हैं जियारत

सीतापुरSep 24, 2019 / 06:46 pm

Hariom Dwivedi

बिसवां के टक्करी बाबा की मजार हिन्दू-मुस्लिम एकता की जीती-जागती मिसाल है

सीतापुर. बिसवां के टक्करी बाबा की मजार हिन्दू-मुस्लिम एकता की जीती-जागती मिसाल है। हिंदू हों या मुसलमान सभी इस दर पर खाली झोलियां लेकर आते हैं और बाबा के आशीर्वाद से झोली भरकर ही जाते हैं। महान सूफी संत शैखुल औलिया हजरत गुलजार उर्फ टक्करी बाबा की मजार पर हर साल उर्स का विशाल मेला लगता है। मेले में भारत के कोने-कोने से लोग यहां आकर अकीदत के फूल चढ़ाते हैं और मन्नतें मांगते हैं। बाबा के दर लोग खाली मुरादों की झोलियां लेकर आते हैं और बाबा के दरगाह से झोली भरकर ही जाते हैं। अपनी अलग पहचान रखने वाले इस मेले में प्यार, मोहब्बत, मेल-मिलाप और भाईचारे का दिलचस्प नजारा देखने को मिलता है। उर्स के समय यहां विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। उर्स के समय दंगल में शामिल होने भारत के कोने-कोने से कुश्ती के पहलवान यहां आते हैं। मशहूर भारतीय पहलवान स्वर्गीय दारा सिंह भी दरगाह पर आकर शीश झुका चुके हैं। मेले में शानदार जवाबी कव्वाली का भी आयोजन किया जाता है। यहां लगने वाले पशु मेले की भी अपनी खासियत है।
यह भी पढ़ें

पिलुआ मंदिर में लेटे हुए हैं हनुमान, लेते हैं सांस, आज तक कोई नहीं भर नहीं पाया इनका पेट



जनपद मुख्यालय से तकरीबन 30 किलोमीटर दूर स्थित बिसवां तहसील में महान सूफी संत हजरत गुलजार शाह की मजार, हिन्दू-मुस्लिम एकता का जीता-जागता नमूना है। चुनाव के दौरान यहां राजनेताओं का जमावड़ा लगा रहता है। सभी राजनीतिक दलों के नेता हजरत गुलजार शाह मैदान पर अपनी चुनावी जनसभा कराने को आतुर रहते हैं। चुनावी जनसभाओं से पहले नेतागण भाषण से पहले दरगाह में जाकर मजार पर फूल की चादर पेश करते हैं। जियारत के लिए यहां पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी, स्व. राजीव गांधी, डॉ. देवकांत बरुआ, पूर्व प्रधान मंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह, पूर्व राज्यपाल मोहम्मद उस्मान आरिफ, राजेश कुमारी बाजपेयी, हेमवती नंदन बहुगुणा, राज्यपाल उत्तर प्रदेश सत्यनारायण रेड्डी, मुलायम सिंह यादव और पहलवान दारा सिंह भी इस दरगाह पर अपना शीश झुका चुके हैं।
यह भी पढ़ें

…तो इसलिए पूरी दुनिया में खास है अपना लखनऊ और यहां की तहजीब



देखें वीडियो…

शैखुल हजरत गुलजार शाह रहमतुल्लाह अलैह, जिन्हें लोग टक्करी बाबा के नाम से भी जानते हैं। गुलजार शाह का जन्म सैदनपुर जिला बाराबंकी में 1870 में हुआ था। बचपन से ही उन्हें हर चीज में केवल खुदा का ही नूर दिखाई देता था। रास्ते में चलते समय वह लोगों को टक्कर मारते हुए चलते थे, जिसके चलते उनका नाम टक्करी बाबा पड़ गया था। 1945 में पवित्र रमजान मास के पहले ही दिन उनका इंतकाल हो गया था। मजार के लिए यदुवंशी राजाओं ने मजार के लिए जमीन दान में दी थी।
यह भी पढ़ें

हरिद्रोही नहीं हरिदोई है हरदोई, वह धरती जहां भगवान ने दो बार लिया अवतार



ऐसे पहुंचें बिसवां
हजरत गुलजार शाह बाबा के दर्शन को अगर आप भी आतुर हैं तो यह राजधानी लखनऊ से मात्र 55 किलोमीटर दूर उत्तर दिशा में स्थित है। यहां पहुंचने के लिए यातायात के साधन सीमित हैं। इसलिए प्राइवेट साधन से इस स्थान पर आना बेहतर होगा। हालांकि, उत्तर प्रदेश की परिवहन की बसें भी करीब घंटे भर के अंतराल में यहां के लिए जाती हैं। इसके अलावा लखनऊ से ट्रेन के जरिये भी बिसवां पहुंचा जा सकता है।
यह भी पढ़ें

मछुआरे की बलि के बाद ही तमसा नदी पर पुल बनवा पाया था अकबर, UP Travel Guide में पढ़ें- मुगल बादशाह की अनटोल्ड स्टोरी



यह भी पढ़ें

गुप्तार घाट पर भगवान राम ने ले ली थी जलसमाधि, आज भी यहां शांत बहती है सरयू



Hindi News / Sitapur / सूफी संत टक्करी बाबा की मजार पर माथा टेकने से दूर होते हैं कष्ट, इंदिरा से लेकर मुलायम तक यहां लगा चुके हैं हाजिरी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.