सीतापुर

Sitapur News Follow Up: छात्र को बेरहमी से पीटने वाले टीचर पर दर्ज हुआ मुकदमा, आरोपी गिरफ्तार

Follow up updates: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का पुलिस ने लिया संज्ञान, छात्र को बेरहमी से पीटने वाले आचार्य पर विद्यालय प्रबंधक ने दर्ज कराया मुकदमा।

सीतापुरOct 10, 2023 / 09:01 am

Ritesh Singh

Sitapur News Follow Up

सीतापुर छाजन गांव स्थित संस्कृत आवासीय विद्यालय में छात्र को बेरहमी से पीटने वाले आचार्य पर | पुलिस ने आरोपी आचार्य को किया गिरफ्तार। विद्यालय प्रबंधक ने मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बीते दिन सोशल मीडिया पर छाजन गांव स्थित किशोरी बालिका विद्यालय स्थित आवासीय संस्कृत विद्यालय के आचार्य के माध्यम से एक मासूम छात्र को बेरहमी से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
शिक्षक की हुई पहचान

शिक्षक की पहचान सतीश जोशी पुत्र बच्चा राम निवासी जोशी टोला, यह वीडियो लगभग दो महीने पूर्व के रूप में हुई है। बताते है कि जब शिक्षक छात्र की पिटाई कर रहा था शिक्षक के ही परिचित ने यह वीडियो बनाया था , जो वर्तमान समय में सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हुआ। जिसको देखने के बाद सीतापुर पुलिस और विद्यालय प्रबंधन ने तुरंत कार्यवाही की। पुलिस ने भी इस वीडियो को संज्ञान में लिया और रविवार की देर शाम छाजन गांव पहुंच गई। इसी दौरान विद्यालय प्रबंधक सुशील कुमार श्रीवास्तव कार्यवाही की गयी है।

पुलिस ने शुरू कर दी कार्यवाही

पुलिस ने प्रबंधक सुशील कुमार श्रीवास्तव से पूछताछ शुरू की। सुशील ने बताया कि उन्होंने अपने विद्यालय का कमरा एक संस्था को दिया था। जिसमें आवासीय संस्कृत विद्यालय बीते दिनों संचालित था। जो दो महीनों से बंद है, यह वीडियो कब बनाया गया, उन्हें इसकी पूरी जानकारी नहीं है। जैसे ही उन्हें इसकी जानकारी हुई, तो वह कार्यवाही करने गांव पहुंचे थे। तभी पुलिस भी वहां पहुंच गई। पुलिस के साथ वह देर रात कोतवाली सिधौली आए और क्षेत्राधिकारी सदर राजू कुमार साव ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रबंधक की तहरीर पर शिक्षक आरोपी को गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Hindi News / Sitapur / Sitapur News Follow Up: छात्र को बेरहमी से पीटने वाले टीचर पर दर्ज हुआ मुकदमा, आरोपी गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.