मौसम विभाग का आने वाले तीन दिन बारिश, तेज हवाएं और आसमानी बिजली का अलर्ट मामला सीतापुर शहर कोतवाली क्षेत्र के मुंशीगंज इलाके का है। सीतापुर में शुक्रवार सुबह से ही जोरदार बारिश हो रही थी। सुबह करीब सात बजे बारिश के बीच दो भाई गौरव (12 वर्ष) और नेहाल (14 वर्ष) शौच के लिए निकले थे। जैसे ही दोनों भाई पड़ोस स्थित मंदिर के करीब पहुंचे तभी अचानक पक्की दीवार भरभराकर गिर गई। जिसके मलबे के नीचे दोनों भाई दब गए। जब मलबा हटाया गया तो दोनों भाई बुरी तरह घायल थे। जिसके बाद तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने दोनों भाइयों को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा है।