सीतापुर

कई जिलों में आंधी-बारिश और ओले गिरे, सीतापुर में दो सगे भाइयों की मौत

Several districts storm rain – सीतापुर में आंधी-बारिश से एक दीवार भरभराकर गिरी Sitapur Two brothers death – जिसके नीचे दबकर दो सगे भाइयों की हो गई मौत – तेज आंधी से आम की फसल का हुआ काफी नुकसान

सीतापुरMay 07, 2021 / 05:05 pm

Mahendra Pratap

कई जिलों में आंधी-बारिश और ओले गिरे, सीतापुर में दो सगे भाइयों की मौत

लखनऊ. Several districts storm rain यूपी में मौसम ने अचानक करवट बदल ली। गुरुवार को कई जिलों में बारिश हुई फिर शुक्रवार को भी खूब तेज बारिश और आंधी आई। कई जिलों में तो आंधी, बारिश के साथ-साथ ओलों भी जमकर गिरे। सीतापुर में आंधी-बारिश से एक दीवार भरभराकर गिर गई, जिसके नीचे दबकर दो सगे भाइयों की मौत (Sitapur Two brothers death) हो गई। तेज आंधी से आम की फसल का काफी नुकसान हुआ।
मौसम विभाग का आने वाले तीन दिन बारिश, तेज हवाएं और आसमानी बिजली का अलर्ट

मामला सीतापुर शहर कोतवाली क्षेत्र के मुंशीगंज इलाके का है। सीतापुर में शुक्रवार सुबह से ही जोरदार बारिश हो रही थी। सुबह करीब सात बजे बारिश के बीच दो भाई गौरव (12 वर्ष) और नेहाल (14 वर्ष) शौच के लिए निकले थे। जैसे ही दोनों भाई पड़ोस स्थित मंदिर के करीब पहुंचे तभी अचानक पक्की दीवार भरभराकर गिर गई। जिसके मलबे के नीचे दोनों भाई दब गए। जब मलबा हटाया गया तो दोनों भाई बुरी तरह घायल थे। जिसके बाद तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने दोनों भाइयों को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा है।

Hindi News / Sitapur / कई जिलों में आंधी-बारिश और ओले गिरे, सीतापुर में दो सगे भाइयों की मौत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.