ये भी पढ़ें- UP Weather Forecast: मॉनसून की विदाई के बाद बढ़ेगी गर्मी, अगले पांच दिन ऐसा रहेगा मौसम सीतापुर में मंगलवार की सुबह तेज धूप से हुई। गर्मी से परेशान सीतापुर वासियों को दोपहर में राहत मिली। आसमान में अचानक बादल छा गए व हवा भी चली। कुछ ही देर बाद बरिश भी शुरू हो गई। जिससे मौसम अच्छा हो गया। हालांकि शहर व ग्रामीण अंचलों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई।
ये भी पढ़ें- UP Weather: यहां मूसलाधार बारिश में डूबे वाहन, शहर में दिखे बाढ़ जैसे हालात, मौसम विभाग का अलर्ट जारी मंगलवार को दोपहर सीतापुर के अतिरिक्त मथुरा, अलीगढ़, सीतापुर, कन्नौज व बहराइच जिले मेें भी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी यूपी, तराई व ब्रज क्षेत्र के कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। बादलों का आना-जाना बिहार से सटे जिलों से लेकर प्रयागराज तक देखने को मिलेगा। इसके अलावा लखनऊ के आसपास के जिलों में भी धूप छांव की स्थिति चलती रहेगी।