मुंबई के नागपाड़ा निवासी जाहिद शेख ने बताया कि वह लखनऊ से नैमिष जाने के लिए बस पर सवार हुआ था। रास्ते में बगल की सीट पर बैठे एक अज्ञात व्यक्ति ने उसे बातों में फंसा कर नागमणि दिलाने की बात कही। उसके बहकावे में आकर जाहिद ने उसे नागमणि खरीदने के लिए 50 हजार रुपये भी दे दिए। पीड़ित का कहना है कि नागमणि दिलाने का वादा करने वाले व्यक्ति ने उसे सीतापुर रोडवेज पर उतार लिया और एक बोलेरो में बैठा कर चल पड़ा। आरोप है कि उन लोगों ने उसे जबरन बोलेरो से उतार दिया और गाड़ी सहित भाग निकले। जब उसने लोगों से पूछा तो पता चला कि वह लहरपुर क्षेत्र में है। इस पर वह लहरपुर कोतवाली पहुंचा। जहां उसने अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी। कोतवाल का कहना है कि अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
बोरे में मृत मिले कई प्रजातियों के सर्प- कोतवाली इलाके के तहसील मार्ग से लछननगर जाने वाले मार्ग पर एक गन्ने के खेत से बोरी में विभिन्न प्रजाति के कई मृत सांपों को पड़ा देखा। खबर पाकर वन विभाग के लोग भी पहुंचे। वन विभाग ने मृत सांपों को गड्ढे में दफन कर दिया। बरामद सांप गन्ने के खेत में कहां से पहुंचे, इस बारे कोई जानकारी नही हो सकी है।