घर के अकेला होने के चलते परिवार में कोहराम घटना रामपुरकलां थाना क्षेत्र के देरसापुर गांव का हैं। यहां का 55 वर्षीय निवासी रज्जा गांव के3 बाहर स्थित अम्बर ईंट भट्ठे पर मजदूरी का काम करता था। मिली जानकारी के मुताबिक वह रोज की तरह ही सुबह अपने घर से ईंट भट्ठे पर काम करने के लिए निकला था लेकिन परिवार को यह पता नही था कि वह अब कभी वापस नही आएगा। मजदूरों के मुताबिक रज्जा ईंट पाथने का काम कर रहा था और अचानक गिरने से उसकी मौत हो गयी। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी हैं।