दरअसल बीती 22 फरवरी को हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं द्वारा सीतापुर सिटी मजिस्ट्रेट के पेशकार अमीर हसन रिजवी का रिश्वत लेते हुए एक वीडियो तैयार किया गया था। युवा वाहिनी ने इस वीडियो को अधिकारियों को दिया, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। इसके बाद युवा वाहिनी द्वारा वीडियो को 26 फरवरी को वायरल कर दिया गया। 27 फरवरी को नगर प्रभारी अभिनव मिश्र द्वारा मुकदमा पंजीकृत कराने हेतु तहरीर के साथ रिश्वत लेते हुए वीडियो की सीडी दी। बावजूद इसके कोतवाली प्रभारी मुकदमा दर्ज नहीं किया और न ही पेशकार की कोई गिरफ़्तारी हुई।
यह भी पढ़ें
सीएम योगी से मिलने पैदल ही आ रहे हैं हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता, देखें तस्वीरें
इसलिये नाराज हैं हियुवा कार्यकर्ता28 फरवरी को हिंदू युवा वाहिनी ने डीएम/एसडीएम को ज्ञापन देकर उच्च स्तरीय जांच और मुकदमा पंजीकृत कराने की मांग की, लेकिन किसी भी अग्रिम कार्यवाही न होने पर युवा वाहिनी ने पैदल मार्च शुरू कर दिया और अब युवा वाहिनी के कार्यकर्ता सीएम योगी से मिलने लखनऊ जा रहे हैं। युवा वाहिनी के इस पर्दाफाश के बाद से अब तक सिटी मजिस्ट्रेट राकेश पटेल की तरफ से भी कोई कार्यवाही नहीं की गयी है। बल्कि पत्रकारों को हस्तक्षेप न करने की सलाह देने का प्रयास भी किया गया
हियुवा के जिला प्रभारी बोले
हिंदू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी केके सिंह ने बताया कि युवा वाहिनी भ्रष्ट कर्मचारियों के खिलाफ इसी तरह का अभियान चलाती रहेगी। उन्होंने कहा कि हिंदू युवा वाहिनी किसी भी सूरत में मुख्यमंन्त्री योगी आदित्यनाथ की छवि ख़राब नहीं होने देगी।
हिंदू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी केके सिंह ने बताया कि युवा वाहिनी भ्रष्ट कर्मचारियों के खिलाफ इसी तरह का अभियान चलाती रहेगी। उन्होंने कहा कि हिंदू युवा वाहिनी किसी भी सूरत में मुख्यमंन्त्री योगी आदित्यनाथ की छवि ख़राब नहीं होने देगी।
देखें वीडियो…