ये भी पढ़ें- एक दिन की राहत के बाद यूपी में फिर बढ़ा कोरोना का ग्राफ, आज 371 मिले संक्रमित, 9000 पार हुई कुल संख्या सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को यह खुलेगा-
किताबें, स्टेश्नरी की दुकानें, स्पोर्ट्स, टायर, टयूब, रिप, रिपेयरिंग की दुकान, चश्मा घर, सीमेंट सरिया, बालू, मौरंग, बांस बल्ली, पटरा, हार्डवेयर, सेनेटरी, लोहे की दुकान, फोटोग्राफी/फोटोग्राफिक लैब, ज्वैलरी शॉप, कम्प्यूटर हार्डवेयर/सॉफ्टवेयर की दुकान, गिफ्ट, मोबाइल की दुकान, साइकिल रिपेयरिंग, इलेक्ट्रानिक्स, बर्तन, ऑटोमोबाईल, प्रटिंग प्रेस/फ्लैक्स, कूलर लोहे के बक्से की दुकानें सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को सुबह 11 से शाम 7 बजे तक ही खुलेंगी।
किताबें, स्टेश्नरी की दुकानें, स्पोर्ट्स, टायर, टयूब, रिप, रिपेयरिंग की दुकान, चश्मा घर, सीमेंट सरिया, बालू, मौरंग, बांस बल्ली, पटरा, हार्डवेयर, सेनेटरी, लोहे की दुकान, फोटोग्राफी/फोटोग्राफिक लैब, ज्वैलरी शॉप, कम्प्यूटर हार्डवेयर/सॉफ्टवेयर की दुकान, गिफ्ट, मोबाइल की दुकान, साइकिल रिपेयरिंग, इलेक्ट्रानिक्स, बर्तन, ऑटोमोबाईल, प्रटिंग प्रेस/फ्लैक्स, कूलर लोहे के बक्से की दुकानें सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को सुबह 11 से शाम 7 बजे तक ही खुलेंगी।
ये भी पढ़ें- बाबरी विध्वंस केसः सीबीआई स्पेशल कोर्ट में कटियार, वेदांती सहित 6 आरोपी पेश, दर्ज हुआ बयान मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को खुलेंगी यह दुकानें- वस्त्रालय/टेलरिंग, जूते चप्पल की दुकान, घड़ी की दुकान, बैग अटैची, सूटकेस की दुकानें, गन हाउस मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को सुबह 11 से शाम 7 बजे तक ही खुलेंगे।
इन पर रहेगी पूर्ण प्रतिबंध- पान, गुटखा, तंबाकू, रेस्ट्रॉ, चाय की दुकान, चाय-पकौड़ा, अंडा, मछली, मीट आदि, शॉपिंग मॉल/मार्ट, सिनेमा हॉल, बारात घर पर अलनॉक 1 में प्रतिबंध जारी रहेगा। चार कोरोना मामले सक्रिय-
सीतापुर में हालात काबू में हैं। यहां 43 लोगों को कोरोना संक्रमण हुआ था, लेकिन अब केवल चार सक्रिय मामले हैं। 39 मरीज डिस्चार्ज होकर घर जा चुके हैं।